Home > Archived > हर महीने नहीं बढ़ेंगे रसोई गैस के दाम

हर महीने नहीं बढ़ेंगे रसोई गैस के दाम

हर महीने नहीं बढ़ेंगे रसोई गैस के दाम
X

नई दिल्ली। सरकार ने हर महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ाने का फैसला वापस ले लिया है। यह कदम इसलिए उठाया गया है कि हर महीने रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाना सरकार की गरीबों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने की योजना 'उज्ज्वला' के उलट बैठता है। इससे पहले सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की सभी पेट्रोलियम कंपनियों को जून, 2016 से एलपीजी सिलेंडर कीमतों में हर महीने चार रुपए की बढ़ोतरी का निर्देश दिया था। सरकार के इसके पीछे का मकसद एलपीजी पर दी जाने वाली सब्सिडी को अंतत: समाप्त करना था। एक सूत्र ने बताया कि इस आदेश को अक्तूबर में वापस ले लिया गया है। इसी के चलते इंडियन आॅइल कॉपोर्रेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉपोर्रेशन (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉपोर्रेशन ने अक्टूबर से एलपीजी के दाम नहीं बढ़ाए हैं।

Updated : 29 Dec 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top