Home > Archived > हवा में ही दुश्मन की मिसाइल को मार गिराएगी सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल

हवा में ही दुश्मन की मिसाइल को मार गिराएगी सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल

हवा में ही दुश्मन की मिसाइल को मार गिराएगी सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल
X

बालेश्वर। भारत ने स्वदेशी रूप से विकसित एडवांस्ड एयर डिफेंस (एएडी) सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का ओडिशा के एक परीक्षण केंद्र से सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल बेहद कम ऊंचाई से आने वाली किसी भी बैलिस्टिक मिसाइल को बीच में ही मार गिराने में सक्षम है। इस वर्ष किया गया यह तीसरा सुपरसोनिक इंटरसेप्टर परीक्षण है, जिसमें सामने से आ रही बैलिस्टिक मिसाइल को धरती के वातावरण के 30 किलोमीटर की ऊंचाई के दायरे में सफलतापूर्वक निशाना बनाकर उसे नष्ट किया गया है। परीक्षण के बाद रक्षा सूत्रों ने कहा, यह एक सीधा निशाना था और यह बड़ी सफलता है।

Updated : 29 Dec 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top