Home > Archived > अहमद पटेल के बेटे और दामाद पर ईडी का शिकंजा

अहमद पटेल के बेटे और दामाद पर ईडी का शिकंजा

अहमद पटेल के बेटे और दामाद पर ईडी का शिकंजा
X

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का बेटा और दामाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रडार पर हैं। उनके बेटे फैजल पटेल और दामाद इरफान सिद्दीकी का नाम मनी लॉड्रिंग के एक मामले में सामने आया है। ईडी के सूत्रों ने बताया कि संदेसरा ग्रुप के एक अधिकारी ने जांच के दौरान 500 करोड़ बैंक लोन धोखाधड़ी के मामले में अहमद पटेल के बेटे और दामाद का नाम सामने आया है। ईडी के सूत्रों के मुताबिक संदेसरा ग्रुप के कार्यकारी सुनील यादव ने ईडी को दिए गए लिखित बयान में आरोप लगाया है कि इस समूह के मालिक चेतन संदेसरा और उनके सहयोगी गगन धवन ने सिद्दीकी को नगद यह राशि दी थी। यादव ने ईडी को यह भी बताया कि उन्होंने फैजल पटेल के ड्राइवर को नगदी दी थी। इन पैसों को चेतन संदेसरा की तरफ से अहमद पटेल के बेटे को दिया जाना था।यादव ने अपने बयान में यह भी लिखा है कि चेतन संदेसरा अहमद पटेल के घर दिल्ली स्थित घर जाया करते थे और संदेसरा इसे हेडक्वॉर्टर 23 बताते थे। जबकि अहमद पटेल के दामाद सिद्दीकी को जे-2 और बेटा पटेल को जे-1 बुलाते थे। यादव का बयान प्रिवेंशन आॅफ मनी लॉड्रिंग एक्ट के सेक्शन 50 के अतंर्गत रिकॉर्ड किया गया है। यादव के इस रिकॉर्ड को न्यायिक कार्यवाही माना है और उसके बयान को अदालत में सबूत के तौर पर पेश किया जाएगा।

Updated : 30 Dec 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top