Home > Archived > इजरायल ने सीरिया के सैन्य अड्डे पर दागी मिसाइल

इजरायल ने सीरिया के सैन्य अड्डे पर दागी मिसाइल

इजरायल ने सीरिया के सैन्य अड्डे पर दागी मिसाइल
X

दमिश्क। इजरायल ने सोमवार देर रात सीरिया के दमिश्क के पास सैन्यअड्डे पर मिसाइल दागी। रिपोर्ट के हवाले से बताया कि सीरिया की वायुसेना ने इस हमले का माकूल जवाब दिया, जिसके तहत दमिश्क से लगभग आठ किलोमीटर पश्चिमोत्तर में जामराया के सैन्यअड्डे को निशाना बनाने वाली छह में से तीन मिसाइलों को नष्ट कर दिया गया।

गौरतलब है कि दमिश्क के लोगों ने आधीरात के आसपास हवाई हमलों के दौरान विस्फोटों की आवाज सुनी। गौरतलब है कि पांच मई 2013 को इजरायल के हवाई हमलों में जामराया का सैन्य अनुसंधान केंद्र नष्ट हो गया था। इस हमले से दो दिन पहले इजरायल ने दमिश्क के दक्षिणपश्चिमी इलाके किश्वेह में एक और सैन्यअड्डे पर हमला किया था।

हम आपको बता दें कि इजरायली अधिकारियों ने कई बार कहा है कि वे सीमाओं के पास ईरान के किसी तरह की दखल को स्वीकार नहीं करेंगे। सीरिया सरकार गोलान हाइट्स के पास विद्रोहियों की मदद करने के लिए इजरायल पर आरोप लगाता रहा है।

Updated : 5 Dec 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top