Home > Archived > इन टिप्स से लंबे समय तक रहेगी परफ्युम की खुशबू

इन टिप्स से लंबे समय तक रहेगी परफ्युम की खुशबू

इन टिप्स से लंबे समय तक रहेगी परफ्युम की खुशबू
X


कई लोगों का मानना है कि बॉडी ऑडोर की जगह पर परफ्यूम का इस्तेमाल तो किया जा सकता है लेकिन इसकी खुशबू भी ज्यादा देर तक नहीं टिकती। अक्सर हम घर से तो परफ्यूम लगाकर निकलते है लेकिन ऑफिस पहुंचने तक उसकी खुशबू खत्म हो जाती है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है जो इस खुशबू को लंबे समय तक बनाए रखने में मदद करेंगे....


अगर आपकी स्किन गीली हो तो पहले उसे सूखा लें aसके बाद ही परफ्यूम लगाएं। परप्यूम लगाने से पहले उस पर मोइस्चराइजर लगा लें और उसके बाद परफ्यूम लगाए इससे स्किन परफ्यूम को नहीं सोख पाएगी। आप मोइस्चराइजर की जगह पेट्रोलियम जेली भी इस्तेमाल कर सकते है।

नहाने के बाद स्किन के पोर्स खुल जाते है इसलिए परफ्युम का इस्तेमाल नहाने के तुरंत बाद स्किन को सुखा कर करना चाहिए।

हमेशा लोग परफ्यूम की खुशबू सूंघने के लिए परफ्यूम लगा कर अपने हाथ से रगड़ लेते है लेकिन ऐसा करने से परफ्यूम की खुशबू बड़ती नहीं है बल्कि घट जाती है। आप बॉडी के जिस भी हिस्से पर परफ्यूम लगा रहे है उसे ऐसे ही छोड़ दें इससे खुशबू लंबे समय तक रहती है।

Updated : 17 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top