Home > Archived > जोड़ो के दर्द में फायदेमंद है हींग का सेवन

जोड़ो के दर्द में फायदेमंद है हींग का सेवन

जोड़ो के दर्द में फायदेमंद है हींग का सेवन
X

हींग खाना तो टेस्टी बनता ही है साथ ही इससे सेवन से पेट की कई परेशानियां दूर होती है। इसके अलावा रोजाना हींग का सेवन करने से कई तरह की बीमारियां दूर रहती है। हम आपको हींग के कुछ ऐेसे ही फायदों के बारे में बताएंगे-


1. हींग अपच, पेट दर्द, पेट में जलन को कम करने का काम करती है।

2. हींग को पीसकर पानी में मिला लें और किसी शीशी में भर लें फिर इसको सूंघे, इससे सर्दी-जुकाम, सिर का भारीपन और दर्द में आराम मिलता है।

3. पीठ और गले पर इस पानी का लेप करने से खांसी, निमोनिया और सांस संबंधी दिक्कतें दूर रहती है।

4. पेट में कीड़े होने पर थोड़ी सी हींग को 1 चम्मच पानी के घोल में डुबोकर रखें. फिर इसको रूई की मदद से पॉटी होल में रख दें. ऐसा करने से सारे कीड़े मर जाएंगे।

5. थोड़ी सी हींग को पानी में मिलाकर दाद वाली जगह पर लगाएं, इससे दाद एकदम से ठीक हो जाएगा।

6. प्रसव के बाद गर्भवती महिला को हींग का सेवन करना चाहिए। इससे गर्भाशय की शुद्धि होती है पेट संबंधी सारी परेशानियां दूर रहती हैं।

7. रोजाना हींग का सेवन करने से जोडों का दर्द दूर रहता है और हड्डियां मजबूत रहती है।

8. यदि कोई घाव नासूर बन जाए तो हींग को नीम के पत्तों के साथ पीसकर घाव पर लगाने से कुछ ही दिनों में आराम आ जाता है।

9.हींग के चूर्ण में थोडा नमक मिलाकर पानी के साथ लेने से लो ब्लड प्रैशर में आराम मिलता है।

Updated : 22 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top