Home > Archived > नहाने के पानी में मिलाएं ये चीजें

नहाने के पानी में मिलाएं ये चीजें

नहाने के पानी में मिलाएं ये चीजें
X

रोजाना पानी में दूध और शहद डालकर नहाएं. इससे रूखी त्वचा से छुटकारा मिलेगा. दूध से त्वचा को नैचुरल माइश्चराइजर मिलेगा. शहद से रूखी त्वचा से निजात मिलेगी. इससे आपको कुछ अलग से इस्तेमाल करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी


♥ नहाने से पहले पानी में थोड़ा-सा सोड़ा डाल लें. इस पानी से नहाने पर त्वचा पर मुंहासों से छुटकारा मिलता है. ध्यान में रखें की बेकिंग सोड़े की मात्रा का इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा न करें.

♥ नींबू त्वचा की रंगत निखारने में बेहद कारगर है. नहाने के पानी में 1 नींबू का रस डालकर नहाएं.इसके छिलकों को हाथ और पैर पर रगड़ें.

♥ त्वचा का रूखापन दूर करने के लिए नहाने के पानी में 1-2 चम्मच एप्पल सिडर विनेगर डाल कर नहाएं. इससे त्वचा की नमी बनी रहेगी.

सारा दिन ताजगी बनाएं रखने के लिए नहाने के पानी में गुलाब जल डालें. इस पानी ले नहाने पर ताजगी बनी रहेगी और त्वचा में भी निखार आएगा.

Updated : 11 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top