Home > Archived > मंदिर में जरूर चढ़ाये नरियल

मंदिर में जरूर चढ़ाये नरियल

मंदिर में जरूर चढ़ाये नरियल
X

हम मंदिर तो जाते है लेकिन वहां जाकर या तो हाथ जोड़ लिये जाते है या फिर पांच दस रूपये दान पेटी में डालकर चले आते है। शास्त्रों में यह कहा गया है कि मंदिर जायें लेकिन वहां कम से कम एक नरियल जरूर चढ़ाना चाहिये।


इसलिये इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखने की जरूरत है। नरियल को शुभ माना गया है तथा यह मान्यता है कि श्रीफल अर्थात नरियल चढ़ाने से मनोकामना अवश्य ही पूरी होती है। श्री का अर्थ लक्ष्मी से भी होता है।

कहने का मतलब यह है कि श्रीफल अर्पण करने से मनोकामना ही नहीं बल्कि लक्ष्मी की भी कृपा मिलती है, इसलिये मंदिर में जाकर हाथ तो जोड़े लेकिन साथ में श्रीफल भी ले जाकर चढ़ाना न भूले। श्रीफल चढ़ाने के साथ ही मन में जो भी इच्छा हो उसे जरूर मन ही मन प्रकट करें तो ईश्वर आपकी जरूर सुनेगा।

Updated : 11 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top