Home > Archived > नर्मदा सेवा यात्रा 20 को करेगी भोपाल संभाग में प्रवेश

नर्मदा सेवा यात्रा 20 को करेगी भोपाल संभाग में प्रवेश

भोपाल। नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक से नदी संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से 11 दिसम्बर को प्रारंभ नर्मदा सेवा यात्रा का भोपाल संभाग में 20 मार्च को प्रवेश होगा। यह यात्रा संभाग के सीहोर जिले के कुल 50 ग्रामों में व रायसेन जिले के 41 ग्रामों का दौरा करेगी। नसरूल्लागंज विकासखंड के ग्राम छीपानेर में 20 मार्च को आएगी।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नर्मदा सेवा यात्रा का 20 मार्च को सीहोर जिले के नसरूल्लागंज विकासखंड के ग्राम छीपानेर से चौरसाखेड़ी, सातदेव, टिगाली, सीलकंठ एवं मंडी ग्रामों में आगमन होगा तथा ग्राम मंडी में रात्रि विश्राम होगा। अगले दिन 21 मार्च को सुबह नर्मदा सेवा यात्रा मंडी से रवाना होकर नीलकंठ, छिदगांव काछी, डिमावर, बावरी जाएगी तथा ग्राम बावरी में ही रात्रि विश्राम होगा।
नर्मदा सेवा यात्रा ग्राम बावरी से 22 मार्च को सुबह बुधनी विकासखंड में प्रवेश करेगी तथा यहां के ग्राम जाजना का दौरा करेगी इसके बाद ग्राम मटटागांव, नेहलाई, रेऊगांव, मरदानपुर, आंवलीघाट जायेगी एवं आंवलीघाट में ही रात्रि विश्राम होगा। अगले दिन 23 मार्च को सुबह यह यात्रा ग्राम गांजीत, पथौड़ा, चारूआ, जहाजपुरा, नीनौरा कीरमकोडिया तथा पुराना होलीपुरा में नर्मदा सेवा यात्रा जायेगी। अगले दिन 24 मार्च को नर्मदा सेवा यात्रा ग्राम देवगांव, महुकला, पातालखोह, बेरखेड़ी, ग्वाडिया होते हुए बुदनी (दशहरा मैदान) व बुदनीघाट तक जाएगी तथा बुदनी में ही रात्रि विश्राम कर अगले दिन 25 मार्च को ग्राम जोशीपुर, बगवाड़ा हनुमानगढ़ी, रामनगर, बान्द्राभान माई की बगिया, जहांनपुर, हिरानी व शाहगंज जायेगी तथा शाहगंज में रात्रि विश्राम कर 26 मार्च को ग्राम मरावन प्लांट, बनेटा व सुडानियां में नर्मदा सेवा यात्रा जायेगी।

इसी तरह नमामि देवी नर्मदे-नर्मदा सेवा यात्रा 27 मार्च को सुबह ग्राम हथनौरा, सरदारनगर, जैत, का भ्रमण करेगी तथा 28 मार्च को ग्राम नारायणपुर, नादनेर, कुसुमखेड़ा, देहरी, सोमलवाड़ा एवं बम्हौरी ग्रामों का दौरा कर रायसेन जिले में प्रवेश करेगी तथा ग्राम भारकच्छकलां में रात्रि विश्राम होगा। नर्मदा सेवा यात्रा 29 मार्च को रायसेन जिले के बाड़ी विकासखण्ड के भारकच्छकलां पहुंचेगी तथा ग्राम गडरवास, भौती, गौरा मछवाई, बिसेर होते हुए यह यात्रा 30 मार्च को सनखेडा, वामनवाडा, मोतलसिर, सेमरी घाट तथा वगलवाडा पहुंचेगी एवं 31 मार्च को बाड़ी विकासखण्ड के ग्राम सीरावाडी मुकन्दी, सतरावन, मुंआर, डूमर, घाटपिपरिया तथा ढावला पहुंचेगी।

Updated : 18 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top