Home > Archived > एक सितंबर से सभी 51 जिलों के कोषालय जुड़ेंगे वित्तीय प्रणाली से

एक सितंबर से सभी 51 जिलों के कोषालय जुड़ेंगे वित्तीय प्रणाली से

भोपाल। एक सितंबर से सभी 51 जिलों के कोषालयों को हाईटेक बनाते हुए एकीकृत वित्तीय प्रणाली से जोड़ा जा रहा है। विभाग के कर्मचारियों को कोषालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। सभी देयक आॅनलाइन कोषालयों को जाएंगे और आॅनलाइन पास होकर आवंटन विभाग के खाते में आ जाएंगे जिससे विभाग तुरंत भुगतान कर सकेंगे।

नई व्यवस्था में जहां कर्मचारियों के देयक का भुगतान तुरंत होगा एवं विभाग बिना आवंटन के बिल पास नहीं कर सकेंगे जिससे भ्रष्टाचार पर भी लगाम कसेगी। कोषालय में भी पेपरलेस कार्य होने लगेगा।

50 विभागों के आठ लाख कर्मचारी होंगे लाभान्वित : इस नई व्यवस्था से 50 विभागों के कोई आठ लाख कर्मचारी सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। अब कर्मचारी अवकाश स्वीकृति, डीपीएफ, जीपीएफ, ग्रेच्युटी के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Updated : 23 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top