Home > Archived > कौशल विकास और शिक्षा के साथ अब मेडिकल क्षेत्र में हब बन रहा है राजस्थान : वसुंधरा

कौशल विकास और शिक्षा के साथ अब मेडिकल क्षेत्र में हब बन रहा है राजस्थान : वसुंधरा

कौशल विकास और शिक्षा के साथ अब मेडिकल क्षेत्र में हब बन रहा है राजस्थान : वसुंधरा
X

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि राजस्थान कौशल विकास और शिक्षा के साथ अब मेडिकल क्षेत्र में भी हब बन रहा है। श्रीमती राजे ने झालावाड़ के एसआरजी चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज में 128 स्लाइस क्षमता की अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन के लोकार्पण के दौरान यह बात कही।

उन्होंने कहा कि नये मेडिकल कॉलेजों का काम राज्य सरकार प्राथमिकता के साथ करा रही है। इनके संचालन के बाद राज्य मेडिकल क्षेत्र में देश का अग्रणी होगा।

उन्होंने मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण करने के बाद सेंटर का अवलोकन भी किया। उन्होंने कहा कि इस अत्याधुनिक मशीन की मदद से क्षेत्र के लोगों को सीटी स्कैन की सुविधा सस्ती दरों पर और भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना एवं अन्य पात्र मरीजों को नि:शुल्क उपलब्ध हो सकेगी।

Updated : 29 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top