Home > Archived > स्वस्तिक बनाने से ख्त्म होती है नकारात्मक उर्जा

स्वस्तिक बनाने से ख्त्म होती है नकारात्मक उर्जा

स्वस्तिक बनाने से ख्त्म होती है नकारात्मक उर्जा
X


स्वस्तिक न केवल शुभता का प्रतीक है वहीं इसके बनाने से नकारात्मक उर्जा तो ख्त्म हो ही जाती है वहीं यह वास्तु शास्त्र ही नहीं बल्कि हमारे प्राचीन शास्त्रों में भी महत्वपूर्ण माना गया है। मान्यता है कि घर के बाहरी दरवाजे की चैखट पर यदि रोज ही कुंकुम का स्वस्तिक बनाया जाये तो नकारात्मक उर्जा तो खत्म हो ही जाती है वहीं धन का आगमन भी होने लगता है। स्वस्तिक बनाने के कारण माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर घर के अंदर प्रवेश करती है। इसलिये हर दिन स्वस्तिक बनाना चाहिये। यह ऐसा उपाय है जो सरल तो है ही वहीं इसका परिणाम भी सार्थक रूप से प्राप्त होता है। आईये जानते हैं इसके लाभ....

-कुंकुम का स्वस्तिक बनाना उचित होता है। इसलिये कुंकुंम का ही स्वस्तिक हर दिन बनाये।
-स्वस्तिक बनाने के पहले उस स्थान को शुद्ध पानी से धोया जाये जहां स्वस्तिक बनाना है।
-हो सके तो उस स्थान को गोबर से भी लीपा जा सकता है।
-स्वस्तिक बनाने के बाद चावल और हल्दी भी थोड़ी-थोड़ी डाले।

Updated : 3 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top