Home > Archived > प्री-बीएसटीसी के लिए अब 28 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन

प्री-बीएसटीसी के लिए अब 28 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन

प्री-बीएसटीसी के लिए अब 28 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन
X

कोटा यूनिवर्सिटी ने प्री-बीएसटीसी के लिए आवेदन करने से वंचित रहे छात्र-छात्राओं को एक मौका और दिया है। वंचित छात्र-छात्राएं अब 28 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे।


बीएसटीसी समन्वयक राजीव जैन ने बताया कि पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 4 मार्च थी। उन्होंने बताया कि प्री-बीएसटीसी की परीक्षा 30 अप्रैल को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होंगी। आवेदन करने से वंचित रहे छात्र-छात्राएं निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन नेट बैंकिंग,डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड सहित ई-मित्र के माध्यम से भरे जाने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

गौरतलब है कि वर्तमान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है। वहीं इस शिक्षा सत्र में बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स प्री-बीएसटीसी के लिए आवेदन करने के पात्र है। प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री महेंद्र पांडे ने विश्वविद्यालय को ज्ञापन भेजकर आवेदन की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की मांग की थी।

Updated : 7 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top