Home > Archived > राज्य सेवा परीक्षा 2017 प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम की घोषणा

राज्य सेवा परीक्षा 2017 प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम की घोषणा

राज्य सेवा परीक्षा 2017 प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम की घोषणा
X

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीसीसी) ने राज्य सेवा परीक्षा 2017 (प्रारंभिक) के परिणाम की घोषणा कर दी है। एमपीसीसी के आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि आयोग ने 507 पदों के लिए आयोग ने प्रारंभिक मेरिट के आधार पर 8556 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए पात्र माना है। प्रारंभिक परीक्षा के साथ आयोग ने राज्य वन सेवा (प्रारंभिक) के नतीजे भी जारी किए। वन सेवा के 174 पदों के लिए 2905 मुख्य परीक्षा में बैठेंगे।

सूत्रों के अनुसार आयोग ने इस बार राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के साथ राज्य वन सेवा भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी को कराया था। मॉडल ऑन्सरशीट की आपत्तियों का निराकरण करने के बाद फाइनल ऑन्सरशीट में एक सवाल को हटाकर मूल्यांकन किया गया। इससे 200 अंक के पेपर में 198 अंक से मेरिट तैयार हुई। जारी परिणाम में राज्य सेवा परीक्षा के 507 पदों में से सामान्य श्रेणी के 236 पद निर्धारित किए थे।

इन पदों के लिए 4018 को चुना गया। अनुसूचित जाति के 88 पद के लिए 1382, अनुसूचित जनजाति के 111 पद के लिए 1812 और ओबीसी के 71 पद के लिए 1234 चुने गए हैं।

इसी प्रकार वन सेवा परीक्षा के सामान्य श्रेणी के 120 पद पर 1936, अनुसूचित जाति के 11 पद पर 200, अनुसूचित जनजाति के 11 पद पर 171 और पिछड़ा वर्ग के 32 पद पर 598 मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा के लिए 6 मई तक आयोग कार्यालय में आवेदन जमा कराना होगा। सूत्रों के अनुसार प्रारारंभिक परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए अलग से आवेदन करना होगा। एमपी ऑनलाइन के माध्यम से तीन अप्रैल से छह मई के बीच आवेदन किए जा सकेंगे।

Updated : 1 April 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top