Home > Archived > यमुना के लिए प्रकृति प्रेमियों ने निकाला पैदल मार्च

यमुना के लिए प्रकृति प्रेमियों ने निकाला पैदल मार्च

आगरा। रिवर कनेक्ट अभियान के तहत रविवार को हेरिटेज कॉरिडोर से एत्माउद्दौला व्यू पॉइंट पार्क यमुना आरती स्थल तक यमुना के भक्तों ने पैदल मार्च कर यमुना के हत्यारों को फांसी देने की मांग की। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन विधायकों की आलोचना की जो यमुना नदी के संरक्षण के प्रति उदासीन हैं और कोई ठोस योजना क्रियान्वित करने में नाकामयाब रहे हैं बल्कि पाइपलाइन से गंगाजल को एक विकल्प के रूप में देख रहे हैं।

जुलूस में शामिल भक्तों के हाथ में बड़े बड़े बैनर्स थे जिन पर यमुना को प्रदूषण मुक्त कराने हेतु नारे लिखे हुए थे। पैदल मार्च करने वालों में मनीष खंडेलवाल, अनुज खंडेलवाल, राज कुमार खंडेलवाल, पद्मिनी अय्यर, शाहतोष गौतम, शैलेन्द्र सिंह, रंजन शर्मा, देवाशीष भट्टाचार्य, राज कुमार माहेश्वरी, अशोक वर्मा, अमित लावण्या, नरेश पारस, ललित राजोरा, अनुराधा शर्मा, शशिकांत उपाध्याय, कुलदीप शर्मा, शीलेश सिंह, जगन प्रसाद तेहरिया ने मांग करी कि यमुना और उसकी सहयोगी नदियों की सफाई, डिसिल्टिंग, ड्रेजिंग हो,ऐतहासिक इमारतों की सुरक्षा के लिए, आगरा किले की खाई में पानी के लिए, दृश्य सौंदर्य बढ़ाने के लिए, पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए यमुना में पूरे बारह महीनें जल छोडऩें के आदेश हों।

Updated : 10 April 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top