Home > Archived > कुंजबिहारी मंदिर में विराजेंगे हनुमान लला : राधामोहन दास

कुंजबिहारी मंदिर में विराजेंगे हनुमान लला : राधामोहन दास

झांसी। कुंजबिहारी जू महाराज एवं नित्य निकुंज लीला गुरूदेव भगवान स्वामी बिहारीदास जू महाराज की सत्प्रेरणा से कुंजबिहारी मंदिर परिसर में विराजमान हनुमान जी महाराज का दिव्य नव निर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव प्रात: स्मरणीय पूज्यवाद मणिराम दास छावनी पीठाधीश्वर महंत नृत्य गोपाल दास जू महाराज के पावन सानिध्य में 11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक हनुमान जयंती के पुनीत अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न होगा।

उक्त जानकारी मंदिर के प्रधान महंत बुन्देलखण्ड धर्माचार्य महंत राधामोहन दास महाराज ने आज यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। आपने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष एवं छावनी पीठाधीश्वर महंत नृत्य गोपालदास महाराज 11 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच आयोजित इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगें।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए पांच दिवसीय वैदिक कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए आपने बताया कि मंगलवार 11 अप्रैल को प्रात: 5 बजे पंचांग पूजन, हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा एवं हवन पूजन, सायंकाल 7 बजे से 9 बजे तक समाज गायन होगा। बुधवार 12 अप्रैल को प्रात: 8 बजे से 11 बजे तक पाठ एवं हवन, सायंकाल 7 बजे से वेद पाठी ब्राह्मणों का सम्मान किया जाएगा। गुरुवार 13 अप्रैल को प्रात: 8 बजे से 11 बजे तक पाठ एवं हवन, सायंकाल 7 बजे से बुन्देलखण्ड के शास्त्रीय संगीतज्ञों का सम्मान होगा।

शुक्रवार 14 अप्रैल को प्रात: 8 बजे से 11 बजे तक पाठ एवं हवन, तदुपरांत सायंकाल 7 बजे से अर्पिता वैशम्पानयन इंडियन आइडिल विजेता पुणे महाराष्ट्र द्वारा शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति होगी। शनिवार 15 अप्रैल को प्रात: 7 बजे से 11 बजे तक पाठ एवं हवन होगा। सायंकाल 7 बजे से संत सम्मेलन, तदुपरांत विशाल भंडारे का प्रसाद वितरण होगा। महाराज श्री ने धर्मप्रेमी जनता जनार्दन एवं समस्त सेवक वृन्दों से महोत्सव में पधारकर अलभ्य लाभ लेने की अपील की है।

Updated : 10 April 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top