Home > Archived > अग्निशमन विभाग जनता के साथ मिलकर करेगा फायर फाइट

अग्निशमन विभाग जनता के साथ मिलकर करेगा फायर फाइट

आगरा। अब अग्निशमन विभाग जनता से मिलकर फायर फाइट करेगा। गर्मी के दिनों में होने वाले आग लगने के हादसों पर लगाम कसने के लिए सबसे पहले जिलाधिकारी के प्रयास से अग्निशमन और आईएमए में गठबंधन हुआ है। नर्सिंगहोमों में निरीक्षण के लिए एक टीम का गठन किया गया है, जिसमें एक आईएमए का सदस्य भी शामिल रहेगा। निरीक्षण कर बताया जाएगा कि आग के हादसों से किस तरह बचा जाए। यह जानकारी रेनबो हॉस्पीटल में आगरा में आईएमए व अग्निशमन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वर्कशॉप में बताई गई। वर्कशॉप में लगभग 150 डॉक्टरों ने भाग लिया।


अग्निशमन अधिकारी बीएन पटेल ने बताया कि आगरा में लगभग 2000 नर्सिंगहोम व अस्पताल हैं। जहां किस तरह से छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देकर आग लगने की दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। साथ ही यूपी फायर प्रोटेक्शन एक्ट 2005 के नियमों को सभी को मानना होगा। निरीक्षण के दौरान आईएमए के एक सदस्य (डॉ. वाईबी अग्रवाल) भी मौजूद होंगे। आगरा नर्सिंगहोम एसोसिएशन के सचिव डॉ. आरएन गोयल व रेनबो हॉस्पीटल के निदेशक डॉ. नरेन्द्र मल्होत्रा ने कहा कि डॉक्टर भी संवेदनशील हैं। वह अग्निशमन विभाग का हर तरह से सहयोग करेंगे। इस मौके पर डॉक्टरों ने डॉ. बीएन पटेल से जिज्ञासा भरे सवाल भी किए। अतिथियों का स्वागत आईएमए अध्यक्ष डॉ. आरएस कपूर व धन्यवाद ज्ञापन सचिव डॉ. मुकेश गोयल ने दिया। संचालन आईएमए के कोषाध्यक्ष डॉ. आलोक मित्तल ने किया। इस अवसर पर डॉ. एससी साहू, डॉ. सलिल भारद्वाज, डॉ. अनूप दीक्षित, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. जयदीप मल्होत्रा, डॉ. अनुपम गुप्ता आदि मौजूद थे।

Updated : 11 April 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top