Home > Archived > इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायियों के यहां वाणिज्यिक कर विभाग की कार्रवाई

इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायियों के यहां वाणिज्यिक कर विभाग की कार्रवाई

इंदौर। चायना का माल बुलाकर सस्ते दामों में बेच रहे इलेक्ट्रॉनिक व्यापारियों के यहां वाणिज्यिक कर विभाग की कार्रवाई की गई। एंटी इवेजन ब्यूरो विंग ए द्वारा मारे गए छापे में बुधवार को देर रात तक चली कार्रवाई के बाद बड़ी मात्रा में लेन-देन से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए हैं। कार्रवाई गुरुवार को भी सुबह जारी है। यह कार्रवाई आज भी दिनभर चलेगी उसके बाद कर चोरी का खुलासा होगा। कार्रवाई में 20 से अधिक अधिकारी लगे हुए है।

मामला यह है कि वाणिज्यिक कर विभाग के आयुक्त राघवेन्द्रसिंह के निर्देशन में डॉ. धरमपाल शर्मा की टीम द्वारा इलेक्ट्रिक सामान के विक्रेता, व्यवसायियों, बालाजी लाइट एवं जितेन्द्र इलेक्ट्रिकल्स न्यू सियागंज दुकान के अलावा घर व गोडाउन पर भी छापामार कार्रवाई की गई। देर रात तक चली कार्रवाई में स्टाक चेक किया गया तो काफी गड़बड़ी मिली। अधिकारियों द्वारा इस मामले में अहम दस्तावेज जब्त किए गए है। डॉ. शर्मा ने बताया कि विबाग को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि कच्ची पर्ची पर माल विक्रय किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई। जांच करने के बाद कर चोरी का खुलासा किया जाएगा।

Updated : 13 April 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top