Home > Archived > एमआर-4 पर निजी बस वालों का कब्जा

एमआर-4 पर निजी बस वालों का कब्जा

इंदौर। एमआर-4 को शुरू हुए एक वर्ष हो गया है, हालांकि अभी भी कई जगह निर्माण बाकि है। पिछले वर्ष सिंहस्थ के पहले इंदौर विकास प्राधिकरण ने ताबड़तोड़ यह सड़क शुरू की थी । सडक़ शुरू होने के बाद निजी बसों का यहां कब्जा होने लगा और राजकुमार ब्रिज से भण्डारी ब्रिज तक कई बसे सुबह से रात तक खड़ी देखी जा सकती है। वर्तमान यातायात पुलिस इन बसों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। क्षेत्र के रहवासी और वाहन चालक इन बसों के कारण खासे परेशान रहते हैं।

इंदौर रेलवे स्टेशन से बाणगंगा रेवले क्रॉसिंग तक एमआर-4 का निर्माण किया गया था। पिछले वर्ष जब उज्जैन में सिंहस्थ महाकुंभ लगा था। तब ताबड़तोड़ कलेक्टर ने इस रोड को यातायात के लिए शुरू करवा दिया था, क्योंकि सिंहस्थ में बाहर से आने वाले लोगों के लिए उज्जैन रोड तक इस रोड से आसानी से जाया जा सकता था। रोड पर तब से ही निजी बसों का कब्जा है। राजकुमार ब्रिज से भण्डारी ब्रिज तक रोड के दोनों ओर निजी बसें सुबह से रात तक खड़ी रहती है। रहवासियों ने कई बार पुलिस प्रशासन को शिकायत की, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अन्य वाहन चालकों को भी बसों के कारण भारी परेशानी होती है। यहां उज्जैन-देवास -महू आदि रूटों की बसें खड़ी रहती है। बस चालक सड़क पर ही कई बार बसों को धोते भी है। इससे सड़क पर गंदगी फैल जाती है।

Updated : 15 April 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top