Home > Archived > जलती मशालों के साथ बुंदेली बोले राज्य चाहिए

जलती मशालों के साथ बुंदेली बोले राज्य चाहिए

झांसी। बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा द्वारा बुन्देलखण्ड प्रांत निर्माण की मांग को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज सांयकाल 7 बजे मानिक चौक स्थित चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा के सामने से एक मशाल जुलूस मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय महामंत्री दिनेश भार्गव के नेतृत्व में बाजजा बाजार, तांगा स्टैण्ड, सब्जी मंडी होते हुये मुरली मनोहर मंदिर के सम्मुख स्थित रामलीला मंच पर समाप्त हुआ। जुलूस में सैकड़ों युवा अपने हाथों में जलती हुये मशाले लिए हुये गगन भेदी नारे लगा रहे थे-

विकास बोर्ड तो धोखा है, राज्य बना दो मौका है, पैकेज नहीं स्वराज चाहिए, हमें हमारा राज्य चाहिए, इच्छा है भगवान की, अलग राज्य निर्माण की, सौ मर्जों का एक इलाज, बुन्देलखण्ड राज्य बुन्देलखण्ड राज्य।

बड़ाबाजार स्थित रामलीला मंच पर पहुंचकर जुलूस सभा के रुप में परिवर्तित हुआ सभा की अध्यक्षता करते हुये अपने अध्यक्षीय संबोधन में बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष डा. बाबूलाल तिवारी ने कहा कि वर्तमान समय में जनता भाजपा की प्रति बहुत आशन्वित है क्योंकि चुनावी वादों को पूरा करने का काम यह सरकार कर रही है अपने एजेण्डे के अनुसार कार्यक्रम पर ध्यान देने का कार्य कर रही है।

छोटे राज्यों का गठन भाजपा के एजेण्डे में है तथा बुन्देलखण्ड के गठन के रास्ते में जो सबसे बड़ी बाधा थी उ.प्र. में गैर भाजपा का अंत हो चुका है। इसलिए बहुत शीघ्र भाजपा अपने छोटे राज्य के एजेण्डे पर काम करेगी और निश्चित ही बुन्देलखण्ड राज्य बनायेगी। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्डवासियों को यह विश्वास है कि भाजपा के शासनकाल में ही बुन्देलखण्ड राज्य पृथक अस्थित्व में होगा। सभा में मुख्य अतिथि के रुप में मुरली मनोहर मंदिर के महंत पं. बसंत विष्णु गोलवरकर उपस्थित रहे।

बैठक में अरुण द्विवेदी, संदीप यादव मैरी, कमलेश पाठक, शैलजा तिवारी, रंजनी निरंजन, डा. वंदना कुशवाहा, सुनील राजपूत रक्सा, वकील अहमद रक्सा, शिवम पटेल, मिथुन प्रजापति, उमाकांत परिहार, प्रिंस खरे, राघवेन्द्र नामदेव, अमृतलाल, पं. नारायणचार्य, देवेंद्र चौहान, कपिल वर्मा, आरिफ खान, यशवंत सिंह गौतम, नरेश कुमार तिवारी, पंकज मिश्रा, स्वदेश गौरव मिश्रा, परवेज मकरानी, राज खटीक, भानू दत्ता, नरेश तिवारी, नरेश बुंदेला, हफीज अहमद, शैलेन्द्र सिंह चौहान, प्रसेन्द्र राजपूत लिथौला, राघवेन्द्र राजपूत, सतेन्द्र राजपूत बिठरी, रोहित, रामनरेश, विक्रम राजपूत प्रधान मबई, बलराम अहिरवार, गजराज, राजू साहू, कमलेश कुशवाहा, महेंद्र चौबे, श्रीकांत द्विवेदी आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा युवा प्रकोष्ठ के लियाकत अली द्वारा किया गया। बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अनिल पाठक ने आभार व्यक्त किया।

Updated : 15 April 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top