Home > Archived > विविध कार्यक्रमों के मध्य मनाया गया डा. अम्बेडकर का जन्मोत्सव

विविध कार्यक्रमों के मध्य मनाया गया डा. अम्बेडकर का जन्मोत्सव

मथुरा। संविधान निर्माता डा. बीआर अम्बेडकर का जन्मोत्सव विविध कार्यक्रमों के मध्य मनाया गया। श्रद्धांजलि सभा और गोष्ठियों के साथ ही रक्तदान कर उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया।

अम्बेडकर जयंती पर शुक्रवार को प्रात: से ही डीगगेट स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्र्यापण कर उन्हें नमन करने वालों का तांता लगना शुरू हो गया जो दोपहर तक जारी रहा। इसके अलावा अनुयायियों ने जगह-जगह श्रद्धांजलि सभा व गोष्ठियों का आयोजन कर उन्हें नमन किया।

जनरल गंज स्थित अम्बेडकर भवन पर बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का जन्मदिवस महेश चंद की अध्यक्षता में मनाया गया। बाबा साहब की प्रतिमा पर भगवान दास बौद्ध ने माल्र्यापण किया तथा उपस्थित लोगों ने पुष्प अर्पित किये। जीवन संघर्ष से भरा रहा। सीमित के सचिव निरंजन सिंह उनके बताये मार्ग पर चलने का आव्हान किया।

इस अवसर पर सर्वश्री राम शरन, बृजलाल, राधेश्याम, महेश चंद, अशोक, अमरचंद्र, भगवान दास बौद्ध, गणपति सिंह, ऋषि कांत मनोज के सानिध्य में आयोजित रक्तदान शिविर में बद्रीप्रसाद सिंह, हीरा चक्रवर्ती, श्रीमती सुरेखा, अरूण कुमार ंिसह, ठा. रामबाबू सिंह, हीरा चक्रवर्ती, नवल ठेकेदार, रविकुमार, सुभाष, कैलाश सैनी, चित्रसैन, विजय सिंह, प्रथ्वीराज, टीआर प्रभाकर, हाकिम सिंह, दिलीप खण्डेलवाल, हिमांशु शर्मा, हिम्मत सिंह, खजान सिंह, भूदेव कुमार, मानवेन्द्र शर्मा आदि ने रक्तदान कर मानवीय मूल्यों की ओर अनुषण होने का संदेश दिया तथा बाबा साहब के सिद्धांतों को अपनाने का संकल्प लिया।

रक्तदान करने वालों को उत्साहित करने हेतु भाजपा नेता पूर्व विधायक अजय कुमार पोईया पूर्व बसपा नेता सतीश बघेल, नत्थीलाल सैनी, डा. अभिताभ पाण्डेय, डा. गीता शर्मा, श्रीमती सुशीला शर्मा, आरके चूड़ामणि, पप्पू सिंह, हेमंत रावत, ललित शर्मा, मीनेश गौतम उपस्थित रहे।
इस अवसर पर समस्त रक्तदाताओं और पदाधिकारीगणों को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। रक्तदान कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे अध्यक्ष लुकेश राही ने सभी का आभार व्यक्त किया।

जिलाधिकारी नितिन बंसल ने कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के आदर्शों पर चलकर देश प्रगति के शिखर पर पहुॅचेगा। श्री बंसल कलेक्ट्रेट सभागार में डा. भीमरॉव अम्बेडकर की 126वीं जयंती उनके चित्र पर माल्यार्पण किया तथा इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतन्त्रता के बाद देश को संवैधानिक रूप से चलाने के लिए बाबा साहब की अध्यक्षता में संविधान सभा का गठन किया गया। इस संविधान सभा द्वारा कई लोक तान्त्रिक देशों के संविधान का अध्ययन किया। उन्होंने कहा कि डा. अम्बेडकर ने समाज के कठोर मकडज़ाल को तोड़कर सरल बनाया तथा क्षेत्रवाद, जातिवाद अन्य कुरीतियों से समाज से मुक्त कराने के लिए जीवन भर संघर्ष किया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) रवीन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था रमेश चन्द्र, डिप्टी कलेक्टर एमपी सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि के नेतृत्व में युवक कांग्रेसियों ने डीग गेट चौराहे पर संविधान के निर्माता भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की। इस मौके पर विक्रम बाल्मीकि ने कहा कि बाबा साहेब दलितों के मसीहा थे और उन्होंने दलितों के हितों के लिए जीवन प्रयत्न संघर्ष किया मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित आबिद हुसैन ने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर को सच्ची श्रद्धा सुमन तभी अर्पित होगी। जब हम सभी लोग बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलकर व उनके सपनों को साकार करें।

कार्यक्रम में मौजूद राहुल अरोरा, मनोज गौड, महेश, प्रधान आशुतोष जेटली, अजय कुमार, अभिषेक गर्ग, अशोक बाल्मीकि, मनोज प्रधान, अरुण भारती एडवोकेट, किशोरी खलीफा, रामबाबू मिश्रा, बृजमोहन, देवीदास, पात्रे सागर माहौर, कृष्णा माहौर, दीपक करोतिया, रिंकू चौधरी, सरवन अहमद, डा. राजाबाबू आजाद, आदिल खान, अनीस कुरैशी, विकास कुमार, पप्पू बोला, योगेश बाल्मीकि, जावेद आलम, मो. राशिद, दानिश अंसारी, उस्मान कुरैशी, सलमान खान आदि लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित की।

डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें सत-सत नमन करते हुए कहा कि अम्बेडकर जी के पद चिन्हों पर चल रही केन्द्र सरकार। भाजपा नेता मदनमोहन श्रीवास्तव ने कहा कि देश के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री डा. भीमराव अम्बेडकर ने अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से देश और समाज को गौरवान्वित किया।

होलीगेट मण्डल भाजपा महामंत्री विजय शर्मा ने कहा कि अम्बेडकर राजनीतिक स्वतंत्रता के साथ सामाजिक स्वतंत्रता के भी प्रबल पक्षधर थे। अम्बेडकर जी के चिन्हों पर चल रही केन्द्र सरकार। सबका साथ- सबका विकास के साथ आगे बढ़ रही है। इस अवसर पर संजय गोविल, नटटू पंडित, त्रिलोकी अग्रवाल, सुरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र कुमार, श्याम गुप्ता, विनोद पाण्डे, डा. राजेन्द्र सिसौदिया, राजेश अग्रवाल, गौरव जैन, हरीश अग्रवाल, राजेन्द्र पटेल ने डा. साहब को शत-शत नमन किया।

Updated : 15 April 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top