Home > Archived > केरल में जारी है वामपंथी हिंसा के विरोध में संघ विचार परिवार का धरना

केरल में जारी है वामपंथी हिंसा के विरोध में संघ विचार परिवार का धरना

23 अप्रैल को जन समाज कल्याण न्यास के तत्वावधान में आयोजित

आगरा। केरल एवं पश्चिम बंगाल में लगातार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विचार परिवार के कार्यकर्ताओं को वामपंथी हिंसा का शिकार बनाया जा रहा है। पिछले कुछ समय में हिंसक घटनाओं में चिंतित करने वाली वृद्धि हुई है और प्रदेश में माक्र्सवादी हिंसा को मुख्यमंत्री पी. विजयन का संरक्षण प्राप्त है। राज्य सरकार ने हिंसा को रोकने के लिए कोई कठोर कदम नहीं उठाए हैं, बल्कि घटनाओं की लीपापोती करने का प्रयास जरूर किया है। इसलिए संघ विचार परिवार के कार्यकर्ताओं की हत्या एवं उन्हें जेल में डालने की घटना के विरोध में आगरा में धरना का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ब्रजप्रांत प्रचार प्रमुख प्रदीप जी ने दी।

प्रदीप जी ने बताया कि धरना 23 अप्रैल को प्रात: 11 बजे संजय प्लेस स्थित स्पीड कलर लैब पर जन समाज कल्याण न्यास, आगरा के तत्वाधान में आयोजन किया जा रहा है। जिसमें संघ विचार परिवार के सभी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। केरल में कम्युनस्टि सरकार के अत्याचार एवं कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ संघ परिवार देशव्यापी धरना दिया जा चुका है पर उप्र में विधानसभा चुनाव के चलते यहां धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। सोमवार को इस दोनों राज्यों में व्याप्त हिंसा के विरोध में एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया था। गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रदीप कुमार ने कहा कि केरल में वामपंथी विचारधारा से शिक्षित लोग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उससे संबंध रखने वाले लोगों की जिस क्रूरता से हत्या कर रहे हैं, वह किसी भी सभ्य समाज के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। गोष्ठी में एड़ रवि चौबे, जिला पंचायत सदस्य राकेश चौधरी, डॉ. संजीव यादव, संजय शर्मा, हेमचंद्र जोशी आदि उपस्थित रहे।
फोटो अगारा 11
कैपशन-

Updated : 18 April 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top