Home > Archived > मुस्लिम महिलाओं ने कहा गाय हो राष्ट्रीय पशु घोषित

मुस्लिम महिलाओं ने कहा गाय हो राष्ट्रीय पशु घोषित

झांसी। गुलाबी गैंग महिला उत्थान समिति के तत्वाधान में मुस्लिम महिलाओं ने जिलाधिकारी को सीएम व पीएम के नाम संबोधित ज्ञापन सौपा। जिसमें उन्होंने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की।

गुलाबी गैंग महिला उत्थान समिति की जिला कमाण्डर हाजरा रब उर्फ बबली के नेतृत्व में सोमवार को दर्जनों मुस्लिम महिलायें इलाईट चौराहे पर एकत्रित हुई। यहां से सभी पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचीं। कलैक्ट्रेट पहुंचकर उन्होंने जिलाधिकारी अजय शुक्ला को सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेन्द्र भाई मोदी के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि भारत देश में गाय को मां का दर्जा दिया जाता है। इसे हम आदर और श्रृद्धा के भाव से देखते हैं। उन्होंने कहा कि गाय को गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना चाहिए। ताकि गौवंशों को सुरक्षित किया जा सके। और भारतवासियों के सम्मान को जिन्दा रखा जा सके। इसकी एक प्रति उन्होंने विधायक रवि शर्मा को भी भेजी है। इस अवसर पर जिला उप कमाण्डर नसीम दीदी, दीपिका रैकवार, आमना, शबनम, कदीरन,गीता, चांदनी,नीलोफर, दीपाली, दीपिका आदि दर्जनों महिलायें उपस्थित रहीं।

Updated : 18 April 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top