Home > Archived > बोरिंग को लेकर पार्षदों में विवाद, थाने पर समझौता

बोरिंग को लेकर पार्षदों में विवाद, थाने पर समझौता

इंदौर। खजराना क्षेत्र में बोरिंग को लेकर गुरुवार को सुबह भाजपा पार्षद के भाई और निर्दलीय महिला पार्षद के बीच विवाद हो गया। इसके चलते पार्षद शिकायत करने थाने पहुंची, जहां पार्षद आ गए और लंबी बहस के बाद दोनों के बीच समझौता हो गया।

जानकारी के अनुसार, निर्दलीय पार्षद रूबीना खान ने क्षेत्र की जल समस्या को देखते हुए एमआर-10 पर बोरिंग कराया था। बताया जाता है कि यहां पर वार्ड क्रमांक 49 के पार्षद उस्मान पटेल का भाई इशाक पहुंचा। टेंकर चालक को पानी भरने से रोककर धमकाया। यह बात चालक ने रूबिना खान को बताई, तो वह अपने समर्थकों के साथ इशाक की शिकायत करने थाने पहुंची। इसी बीच सूचना मिलने पर उस्मान पटेल भी यहां पहुंच गए और दोनों के बीच लंबी बहस के बाद समझौता हो गया।

Updated : 20 April 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top