Home > Archived > तेज हवाओं व तूफान ने कश्मीर में दर्जनों मकान व फलों के बागों को किया तबाह

तेज हवाओं व तूफान ने कश्मीर में दर्जनों मकान व फलों के बागों को किया तबाह

जम्मू। कश्मीर घाटी में शुक्रवार रात से जारी बारिश के साथ ओलावृष्टि तथा तेज़ हवाओं के कारण लोगों के घरों तथा फलों की पैदावार को भारी नुकसान पहुंचा है। ओलावृष्टि व तेज हवाओं के कारण लोगों को अंधेरे में रात गुज़ारनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार तेज़ हवाओं ने दर्जनों लोगों के घरों के छत उड़ा दिए तथा कई पेड़ जड़ों से उखड़ कर बिजली की तारों पर जा गिरे जिससे बिजली सप्लाई सुचारू रूप से लोगों तक नहीं पहुंच पाई। इसी बीच श्रीनगर के चरार-ए-शरीफ सड़क पर पेड़ गिर आने से यातायात बाधित रहा। यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रशासन ने मशाीनों तथा लोगों को काम पर लगा रखा है ताकि जल्द से जल्द मार्ग को साफ कर खोला जा सके।

Updated : 22 April 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top