Home > Archived > पल्र्स पीडि़त संगठन ने दी जंतर-मंतरपर आंदोलन की चेतावनी

पल्र्स पीडि़त संगठन ने दी जंतर-मंतरपर आंदोलन की चेतावनी

मथुरा। पल्र्स पीडि़त संगठन ने एक माह में निवेशकों का पैसा न लौटाने पर दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

पल्र्स पीडि़त संगठन के तत्वावधान में निवेशक व एजेंटो की वित्तीय समस्या को लेकर सोमवार को स्थानीय भगत सिंह पार्क से जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च निकाला गया। मार्च के समापन पर एडीएम प्रशासन को सौंपे गये ज्ञापन में संगठन ने पल्र्स ग्रुप की सम्पत्ति को नीलाम कर निवेशकों का पैसा वापस करने के आदेश पर अमल न होने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पीडि़त निवेशक मजबूरन सड़क पर उतरने को बाध्य हुए हैं।

पैदल शांति मार्च का नेतृत्व कर रहे संगठन के अध्यक्ष रामदेव गौतम, महामंत्री राजेश सैनी, प्रवीन कुमार शर्मा, रमेश सैनी, लुकेश राही व जगदीश सैनी ने चेतावनी दी कि अगर 1 माह में पैसा वापिस नहीं दिया तो पूरे देश के 5 करोड़ 85 लाख पीडि़त निवेशक और 10 लाख एजेंट दिल्ली जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के साथ आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

पैदल शांति मार्च में एसएस गौतम, सुभाष चंद, वीरी सिंह, जीतू कौशिक, शेर सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सैनी, खेमचंद शर्मा, रामरज, जीतू सैनी, नंदकिशोर, सुग्रीव, उदयवीर, खेम प्रकाश, नारायण सिंह, मोहन श्याम, रामभरोसी, रामहरी, दीपक अग्रवाल, चंद्रमुखी, शारदा, मोहन देवी, पुष्पा शर्मा, कुसुम सैनी, भगवती देवी, अनीता, विमला, सरोज, आशा, सत्यवती तौमर, कनिष्का सैनी, पूजा, लवी, मोनिका, हर्षिता आदि उपस्थित रहे।

Updated : 25 April 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top