Home > Archived > जेईई मेन का परिणाम घोषित, कल्पित वीरवाल ने किया टॉप

जेईई मेन का परिणाम घोषित, कल्पित वीरवाल ने किया टॉप

जेईई मेन का परिणाम घोषित, कल्पित वीरवाल ने किया टॉप
X


नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने गुरुवार को जेईई मेन (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। जेईई एडवांस के लिये क्वालीफाई करने वाले 2,21,427 उम्मीदवारों में उदयपुर के रहने वाले कल्पित वीरवाल को अव्वल स्थान मिला है। 17 वर्षीय कल्पित ने 360 में से 360 अंक प्राप्त किये हैं। इससे पहले उन्होंने इंडियन जूनियर साइंस ओलंपियाड और राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा(एनटीएसई) में शीर्ष स्थान हासिल किया था।
एडवांस परीक्षा के लिये क्वालीफाई करने वाले 2,21,427 उम्मीदवारों में से 1,75,267 लड़के और 46160 लड़कियां हैं। लड़कों की श्रेणी में सौ फीसद स्कोर और ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक के साथ कल्पित वीरवाल को पहला, ऑल इंडिया सैकेंड रैंक के साथ वासु जैन को दूसरा व ऑल इंडिया रैंक 3 के साथ अनन्य अग्रवाल को तीसरा स्थान मिला है। वहीं लड़कियों की श्रेणी में ऑल इंडिया 71 रैंक पाने वाली वृंदा नंदकुमार राठी को पहला, ऑल इंडिया 96 रैंक पाने वाली पूर्वा गर्ग को दूसरा और ऑल इंडिया 102 रैंक पाने वाली नारायणा जीवन रेड्डी को तीसरा स्थान मिला है।

इस परीक्षा में देशभर के 113 शहरों में बनाए गये 1,781 परीक्षा केंद्रों पर 10,22,351 परीक्षार्थी बैठे थे। परीक्षा दो अप्रैल को ऑफलाइन और आठ और नौ अप्रैल को ऑनलाइन तरीके से आयोजित की गई थी। बता दें कि जेईई परीक्षा का आयोजन आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य सरकारी इंजीनियरिंग संस्थानों में बीटेक, बीई और बी आर्क पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए किया जाता है। जेईई-मेन परीक्षा में पास करने वाले उम्मीदवार जेईई-एडवांस्ड परीक्षा, 2017 में बैठने के योग्य होंगे। जेईई एडवांस की परीक्षा आगामी 21 मई को आयोजित की जाएगी और उसके लिये नामांकन 28 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे।

Updated : 28 April 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top