Home > Archived > मुक्तिधाम का किया सुन्दरीकरण

मुक्तिधाम का किया सुन्दरीकरण

झांसी। गहोई गौरव के तत्वावधान में सेवा कार्य को सर्वोपरि मानकर झांसी के हर वर्ग समुदाय के लिये उपयोगी कार्य एवं स्थाई परियोजना के अंतर्गत बड़ागांव गेट बाहर मुक्तिधाम स्थल पर गहोई गौरव उद्यान का निर्माण एवं मुक्तिधाम स्थल का सुंदरीकरण मुक्तिधाम कमेटी के संरक्षण में गहोई गौरव के चार्टर अध्यक्ष मनमोहन गेडा एवं मुक्तिधाम कमेटी के उपाध्यक्ष केदारनाथ अग्रवाल द्वारा लोकार्पण कर झांसी के जनमानस को जनहित में समर्पित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता गहोई गौरव के अध्यक्ष राजेंद्र पटवारी राजू ने की। साथ में उन्होंने बताया कि मानवता की सेवा ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य है को दृष्टिगत रखकर संस्था जनकल्याण के कार्यक्रमों के लिये हमेशा तत्पर है। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजकद्वय संजीव गुप्ता पहारिया एवं शैलेन्द्र डेंगरे ने संयुक्त रुप से बताया कि स्थल पर बागवानी, पार्क, कुयें का सुंदरीकरण, गैलरी गेट एवं सफाई व सुंदरीकरण कराकर उद्यान को उपयोगी बनाने में सभी का अतुलनीय योगदान है। इससे लोगों को सुविधा प्राप्त होगी। इस मौके पर सुनील बिलैया बब्बल, गोपाल खैरा, कृष्ण मुरारी राजू, नंदकिशोर नन्दू, विशाल गुप्ता, राजेश खांगर, आजंनेय गुप्ता, महेंद्र सेठ, भुवन भास्कर गुप्ता, महेश गुप्ता, विवेक सेठ सीमेन्ट, विकास गुप्ता सहारा, अभिषेक डेंगरे, श्याम गुप्ता, रामकुमार गुप्ता, वीएम गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता जुग्गी, विकास सिजरिया, विकास लोइया विक्की, दीपक गुप्ता, मनोज नौगरैया, सुनील कुचिया, चन्द्रभान सरागवी, मुकेश गुप्ता, सौरभ रावत भांजे एवं श्रीमती रजनी गुप्ता उपस्थित रहीं।

Updated : 7 April 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top