Home > Archived > आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम तीसरे स्थान पर

आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम तीसरे स्थान पर

आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम तीसरे स्थान पर
X

दुबई। लगभग तीन महीने से एकदिवसीय क्रिकेट नहीं खेलने के बावजूद भारतीय टीम को आईसीसी वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है। वह सोमवार को जारी हुई आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं दक्षिण अफ्रीका अब भी रैंकिंग में नम्बर वन पर बनी हुई है।

विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम के 117 रेटिंग अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम 123 अंक के साथ टॉप पर है जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के 118 अंक हैं। न्यूजीलैंड 115 अंक के साथ चौथे स्थान पर है।
भारत ने पिछली बार इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी में वनडे सीरीज खेली थी। इंग्लैंड 109 अंकों के साथ पांचवें और श्रीलंका 93 अंकों के साथ छठे स्थान पर मौजूद है।

दो बार का विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज फिलहाल 79 अंक के साथ 9वें स्थान पर है। पाकिस्तान के उससे नौ अंक ज्यादा हैं और वह 8वें नम्बर पर है।
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज ड्रॉ कराने वाला बांग्लादेश 91 अंक के साथ सातवें स्थान पर है। अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे और आयरलैंड क्रमश 10वें, 11वें और 12वें स्थान पर बनी हुई है।

Updated : 1 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top