Home > Archived > अब बास्केटबॉल मैच में हिज़ाब पहन सकेंगी मुस्लिम महिलायें

अब बास्केटबॉल मैच में हिज़ाब पहन सकेंगी मुस्लिम महिलायें

अब बास्केटबॉल मैच में हिज़ाब पहन सकेंगी मुस्लिम महिलायें
X

नई दिल्ली. एफआईबीए द्वारा जारी किये गए बयान के अनुसार, कुछ देशों में सिर ढकना या शरीर ढकने की परंपरा एफआईबीए के पुराने सिर ढकने के नियम के खिलाफ थी, इस नियम को बदलने के लिए यह नया प्रस्ताव लाया गया है.

बता दे आपको 2014 एशियन गेम्स में हिस्सा लेने आई कतर की महिला बास्केटबॉल टीम को आयोजकों और फेडरेशन द्वारा उन्हें हिजाब पहनकर खेलने की अनुमति नहीं दी गई थी. जिसका बाद में कड़ा विरोध किया था.

हालही में विश्व नियामक संस्था-अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल महासंघ (एफआईबीए) ने मुस्लिम महिलाओ को मैच के दौरान हिजाब पहनने पर मंजूरी दे दी है. कल से हांगकांग में हुई एफआईबीए की बैठक में लिए गए फैसलों अनुसार मुस्लिम महिलाये इस साल अक्टूबर से शुरू होने जा रहे बास्केट मैच में अपना सिर ढक सकती है.

Updated : 10 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top