Home > Archived > जिला पंचायत में दिखी सपा की मानसिकता

जिला पंचायत में दिखी सपा की मानसिकता

-जिलाधिकारी के मना करने के बाद भी बुलाई र्बैठक
-कार्यवाहक अभियंता ने किया नियम विरूद्ध कार्य

आगरा। सत्ता बदल गई है, लेकिन विभागों में बैठे सपा के अनुमाइंदे अभी भी अपनी मर्जी चला रहे हैं। इसका उदाहरण मंगलवार को जिला पंचायत में देखने को मिला है। जिला पंचायत अध्यक्ष तो सपा की हैं ही कार्यवाहक अभियंता जिला पंचायत भी सपा की मानसिकता के हैं। उन्होंने जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद बैठक बुला ली। हालांकि हंगामा इतना हो गया कि बैठक स्थगित करनी पड़ी, लेकिन सपा की मानसिकता साफ दिख गई।

बता दें कि जिला पंचायत की बैठक मंगलवार को आयोजित करना सुनिश्चित किया गया था। सूचना मिलने पर जिलाधिकारी गौरव दयाल ने लिखित में आदेश जारी कर बैठक को स्थगित करने का आदेश दे दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि महाराणा प्रताप की जयंती के चलते जनप्रतिनिधि भाग नहीं ले सकते। इसके अलावा उन्होंने हवाला दिया कि मुख्य विकास अधिकारी और अपर जिला पंचायत अधिकारी के पद रिक्त हैं। इन पदों पर अभी तैनाती नहीं हुई है। ऐसे में बैठक आयोजित करना उचित नहीं है। तैनाती होने तक बैठक को स्थगित कर दिया जाए। इसके बाद भी सपा मानसिकता के कार्यवाहक अभियंता जिला पंचायत ने नवीनीत कुमार ने बैठक बुलाने की अनुमति दे दी। बैठक प्रारम्भ होने से पूर्व सदस्यों ने विरोध करना प्रारम्भ कर दिया। नियमों का हवाला देते हुए सदस्यों ने बैठक होने नहीं। इस दौरान काफी नौंकझोंक हुई, लेकिन अंत में सदस्यों की बात माननी पड़ी और बैठक नहीं हो सकती, लेकिन यह स्पष्ट हो गया कि सपा मानसिकता के अधिकारी किसी नियम को नहीं मानते हैं।

Updated : 10 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top