Home > Archived > भेल प्रबंध निदेशक ने किया कारखाने का भ्रमण व समीक्षा

भेल प्रबंध निदेशक ने किया कारखाने का भ्रमण व समीक्षा

झांसी। सार्वजनिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित महारत्न कंपनी बीएचईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अतुल सोबती ने आज भेल झांसी इकाई का दौरा किया। जहां झांसी इकाई प्रमुख डीके दीक्षित ने अभ्यागत सीएमडी का स्वागत अभिनंदन किया। इकाई में शीर्ष अधिकारियों के साथ आयोजित उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के पहले निदेशक ने कारखाना भ्रमण के दौरान विभिन्न कार्यशालाओं का अवलोकन कर वर्ष 2017-18 की अद्यतन उत्पादन योजना, विनिर्माण तकनीक, संसाधनों की उपयोगिता, भावी रणनीति, नवीन उत्पाद एवं वाणिज्यिक गतिविधियों के साथ इकाई विस्तार की संभावनाओं के परिप्रेक्ष्य में निरीक्षण किया। इसी श्रृंखला8 में आपने रेलवे हेतु स्टेनलेस स्टील कोच विनिर्मित करने के लिए झांसी इकाई के विस्तारीकरण एवं आधुनिकीरण के निमित्त साइट का भी अवलोकन किया तथा कारखाना विस्तारीकरण की योजना, रुपरेखा एवं कार्यान्वयन पर इकाई प्रबंधन के साथ विस्तृत विचार विमर्श किया। इस अवसर पर भेल अधिकारियों द्वारा झांसी इकाई में विनिर्मित उत्पादों (ट्रांसफार्मर, लोको एवं अन्य अनुसंगी उपकरण) की वर्तमान स्थिति एवं भावी योजना पर विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया।

बैठक में कार्यपालक निदेशक दीक्षित ने झांसी इकाई हेतु निर्धारित उत्पादन लक्ष्य की अद्यतन स्थिति एवं इसकी प्राप्ति हेतु उठाए जा रहे कदमों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये इस दिशा में योजनाओं के क्रियान्वयन, समय पर इनकी पूर्णता सुनिश्चित करने तथा उक्त संकल्प की सफलतम परिणिति हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

सोबती ने सभी श्रमिक संगठनों, एसोसियेशनों, युवा प्रबंधकों सहित सभी संवर्गों के कर्मचारियों के साथ बैठक कर संवाद किया तथा कंपनी की प्रगति हेतु उनकी रचनात्मक भूमिका की प्रशंसा करते हुए प्रतिष्ठान, समाज एवं देश के विकास हेतु कृत संकल्पित होने का आव्हान किया।

कार्यक्रम में कार्यपालक कॉर्पोरेट पुरुषवानी, कार्यपालक निदेशक टीबीएसजी बंसल, अरुण बी गुप्ता, महाप्रबंधक लोको एमएम एवं सीडीसी, आरएन झा, राजीव अग्रवाल, केडी मांझी, एसआर पांडेय, एचके पंडित, एसके भट्टाचार्य, राजीव सेठिया, ऑस्कर एंजिल, आरके गौतम, सुनील बोकाडे, एसजे चक्रवर्ती, रस्तोगी के साथ अनेक शीर्ष अधिकारीगण, कार्यपालक संवर्ग से अनेक अभियंता, अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के कर्मचारी आदि भी उपस्थित रहे।

Updated : 10 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top