Home > Archived > बुद्ध शोभायात्रा में गूंजे सामाजिक संदेश

बुद्ध शोभायात्रा में गूंजे सामाजिक संदेश

प्रबुद्धजनों ने समाज को बुद्ध के आदर्शो से प्रेरणा लेने का किया आह्वान
आगरा। तथागत भगवान बुद्ध की जयंती पर निकाली गई शोभायात्राओं से सामाजिक संदेश गूंजे। सामाजिक संस्थाओं ने खीर- प्रसाद का वितरण किया। प्रबुद्धजनों ने समाज को बुद्ध के आदर्शो से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

बुद्ध जयंती शोभायात्रा समारोह समिति ने बुधवार को 34वीं बुद्ध जयंती शोभायात्रा नया घेर जीवनी मंडी से निकाली। शाम चार बजे निकली शोभायात्रा में शामिल झांकियों में लिखे सामाजिक और भगवान बुद्ध के संदेश लोगों को लुभाते रहे। यात्रा मोहनगढ़, मस्ता की बगीची, नगला बिहारी, नगला धनी, रतनपुरा, नगला भोला, बेलनगंज होकर बसंत सिनेमा, घटिया, फुव्वारा, सदरभट्टी, छीपीटोला होकर डॉ. स्मृति स्थल चक्की पाट पहुंची। शोभायात्रा से पूर्व भन्ते ज्ञानरत्न ने पूजा-वंदना और पंचशील पाठ कराया। उद्घाटन मेयर इंद्रजीत आर्य ने भगवान बुद्ध के चित्र पर दीप प्रज्जवलित करके किया। इस मौके पर धर्मप्रकाश भारती मुख्य अतिथि रहे। मुख्य वक्ता कालीचरन सुमन ने भी भगवान बुद्ध के बताए मार्ग का अनुसरण करने का आह्वान किया। अध्यक्षता करते हुए देवी प्रसाद आजाद ने भगवान बुद्ध के आदर्शो पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि गोरेलाल और सुनील कुमार चित्तौड थे। स्वागत समिति के अध्यक्ष चौधरी हरीबाबू बाल्मीकि, जितेंद्र भारती, जोगेंद्र आनंद, रवींद्र कुमार, चंद्रमोहन, कप्तान सिंह, मुकेश कैम, राकेश विद्यार्थी, हरी सिंह वर्मा, राजेश नरमा, भरत सिंह, प्रमोद कुमार, गौतम बाबू, जितेंद्र कुमार, नरेंद्र सेहरा, सुशील कुमार, धर्मवीर सिंह पार्षद, सूरजभान ने भी किया। शोभायात्रा में दाऊदयाल भारती, खेमचंद सिंघल, रामप्रसाद बौद्ध, तुलसीदास वरुन, महेंद्र सिंह राजौरिया, पन्नालाल, लोकश, पवन, कमल सेठी, भंवानी शंकर, रामप्रसाद, मोहन, रजनी पार्षद, चंद्रकांता, शोभारानी भारती, जमुना देवी आदि मौजूद रहे।

बांटी खीर, हुआ भंडारा
डॉ. अंबेडकर मेला कमेटी टेढ़ी बगिया ने अध्यक्ष श्याम प्रकाश बोधी के नेतृत्व में बुद्ध जयंती मनाई। सुबह से ही खीर और भंडारे का आयोजन हुआ। सुबह मिलिन्द बौद्ध विहार से भगवान बुद्ध की शोभायात्रा निकाली गई। राहुल बुद्ध विहार पर हुई सभा में कमेटी के संरक्षक रोहनलाल भाष्कर, डॉ. किशनलाल गौतम, श्रीलाल, केपी सिंह, चौधरी चरन सिंह, सोहनलाल पंडित ने भगवान बुद्ध के उपदेश और आदर्शो से आमजन को अवगत कराया। श्रीजी पुरम कॉलोनी नगला मारकौल के गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज में बुद्ध जयंती पर खीर का वितरण हुआ। प्रबंधक जितेंद्र भारतीय की देखरेख में हुए आयोजन में तमाम लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

Updated : 11 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top