Home > Archived > कबड्डी लीग के पांचवें संस्करण में हिस्सा लेंगी चार नई टीमें

कबड्डी लीग के पांचवें संस्करण में हिस्सा लेंगी चार नई टीमें

कबड्डी लीग के पांचवें संस्करण में हिस्सा लेंगी चार नई टीमें
X

नई दिल्ली । इस साल जुलाई-अक्टूबर में खेली जाने वाली विवो प्रो कबड्डी लीग के पांचवें संस्करण में चार नई टीमों को शामिल किया गया है। इन चार टीमों में चेन्नई, अहमदाबाद, लखनऊ और हरियाणा शामिल हैं। चेन्नई टीम के मालिक एन. प्रसाद और महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। अहमदाबाद टीम का मालिकाना हक अडानी ग्रुप के पास है। लखनऊ टीम का मालिकाना हक जीएमआर ग्रुप के हाथों में हैं, जबकि हरियाणा टीम का मालिकाना हक जेएसडब्ल्यू ग्रुप के हाथों में है।

इन चार टीमों के साथ ही लीग में अब कुल 12 टीमें हो गई हैं। लीग में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद, पटना, पुणे और जयपुर की टीमें पहले से ही खेल रही हैं। इसके साथ ही 13 सप्ताह तक चलने वाली इस लीग में अब 130 मैच खेले जायेंगे।

स्टार इंडिया के चेयरमैन और सीईओ उदय शंकर ने कहा कि कबड्डी लीग में भारत के कुछ बेहतरीन कंपनियों का स्वागत करने में हमें खुशी हो रही है। हमारा मानना ​​है कि मौजूदा और नए सहयोगियों के समर्थन से हम इस खेल में सामाजिक रूप से परिवर्तन कर सकेंगे।


Updated : 12 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top