Home > Archived > सात दिवसीय समर कैम्प में बच्चों ने लिया भाग

सात दिवसीय समर कैम्प में बच्चों ने लिया भाग

सात दिवसीय समर कैम्प में बच्चों ने लिया भाग
X

झांसी। प्रयास सभी के लिये एवं महारानी लक्ष्मी बाई जूनियर हाई स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में 7 दिवसीय समर कैम्प के पहले दि नही विभिन्न विद्यालयों के 400 बच्चो ने पंजीकरण कराकर प्रशिक्षण सत्र में भाग लिया।

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुये मनमोहन गेड़ा ने सभी का इस प्रशिक्षण शिविर का भरपूर लाभ लेने का आव्हान किया। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री हरगोविन्द कुशवाहा एवं विशिष्ठ अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक नीरज कुमार पाण्डेय ने छात्रों को से कहा कि प्रयास का पिछले एक वर्ष से लगातार छात्र-छात्राओं के हित में जो प्रयास किया जा रहा है वो अद्भुत है ऐसे कैम्प बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ एक नयी ऊर्जा का संचार करते है। योग हमारे शरीर का स्वस्थ व लचीला बनाता है, कराटे हमें आत्म सुरक्षा के लिये आवश्यक है विशेषकर छात्रायें इस विद्या में अवश्य पारंगत हो।

इस मौकेपर केन्द्रीय सह-सयोजक सुनील खरे, अनिल श्रीवास्वत, दिनेश चौरसिया, संजय खरे, ऊषा बुधौलिया, ओमप्रकाश कोहली, एच.एन.राय, अशोक गुप्ता, प्रभात सेठ, विकास सहारा, कमलेश सेठ, आकाश साहू, नवीन माहेश्वरी, अनूप अग्रवाल, विनोद साहू, आलोक रूद्राक्ष, आकाश, कमलेश सोनी आदि मौजूद रहे। संचालन रामकुमार लोईया ने किया एवं आभार संयोजक राजेश साहू व दीपक कश्यप ने व्यक्त किया।

Updated : 12 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top