Home > Archived > 10 लाख बीयर की बोतलों से बना ये महा चेदि खेव मंदिर

10 लाख बीयर की बोतलों से बना ये महा चेदि खेव मंदिर

10 लाख बीयर की बोतलों से बना ये महा चेदि खेव मंदिर
X

सभी मंदिर मिट्टी, ईंट या पत्थर से बनाया जाता है, लेकिन आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि एक मंदिर ऐसा भी है जिसे मिट्टी या पत्थरों से नहीं बल्कि बीयर की खाली बोतलों से बनाया गया है। कोई ये सोच भी नहीं सकता है कि बीयर की खाली बोतलों का इस्तेमाल कर इतना सुंदर मंदिर बनाया जा सकता है।

ये मंदिर थाईलैंड में स्थित है और यहां पर भगवान बुद्ध की प्रतिमा विराजित है। इस मंदिर को बौद्ध भिक्षुओं ने बनवाया है। इस मंदिर को वाट प महा चेदि खेव नाम से जाना जाता है, आपको बता दें कि इस मंदिर को बनाने में करीब 10 लाख बोतलों का इस्तेमाल किया गया है।यहां की दीवारों पर बोतलों से सुंदर कलाकृतियां बनाई गई हैं जो देखने में बहुत खूबसूरत लगती हैं। अलग-अलग रंगों की बोतलों से बना यह मंदिर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जब भी कोई थाईलैंड घूमने के लिए आता है तो इस मंदिर में जाना नहीं भूलता है।

Updated : 13 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top