Home > Archived > मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे नडाल

मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे नडाल

मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे नडाल
X

मैड्रिड। विश्व के पांचवें नंबर के टेनिस स्टार स्पेन के राफेल नडाल मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के फाइनल में पहुंच गये हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में नडाल ने सर्बिया के नोवाक जोकोविच को एक घंटे 38 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2 6-4 से पराजित किया। फाइनल में अब नडाल का मुकाबला आस्ट्रेलिया के डोमिनिक थिएम और उरूग्वे के पाब्लो क्यूवास के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।
2014 में हुए फ्रेंच ओपन के फाइनल के बाद से नडाल का जोकोविच के खिलाफ यह पहली जीत है। इस जीत के साथ ही नडाल ने जोकोविच के खिलाफ अब अपना करियर रिकॉर्ड 23-26 कर लिया है।
30 वर्षीय नडाल आठवीं बार मैड्रिड ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं। उन्होंने यहां इससे पहले 2005, 2010, 2013 और 2014 में यह खिताब अपने नाम किया हैं। क्ले कोर्ट पर इस वर्ष नडाल लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचे हैं और उन्होंने क्ले कोर्ट पर इस वर्ष का अपना रिकॉर्ड 14-0 कर लिया है।


Updated : 14 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top