Home > Archived > चश्मे के साथ भी दिखें खूबसूरत

चश्मे के साथ भी दिखें खूबसूरत

चश्मे के साथ भी दिखें खूबसूरत
X

1-अपनी आँखों पर चश्मा लगाने से पहले हमेशा आंखों के आसपास थोड़ा सा फाउंडेशन लगा ले। हल्के मेकअप में आंखों की त्वचा का रंग अलग से नजर नहीं आएगा और आंखें भी खूबसूरत दिखने लगेगी।
2-आप चाहें तो चश्मा लगाने से पहले अपनी आँखों पर आईशैडो का भी इस्तेमाल कर सकती है। इसे लगाने से आंखें और अधिक सुन्दर दिखने लगती हैं।
3-अगर आप अपनी आँखों पर आईशैडों का इस्तेमाल कर रही है तो इसके साथ डार्क आईलाइनर का भी इस्तेमाल करें. इन्हे इस्तेमाल करने से आंखें बड़ी दिखने के साथ खूबसूरत भी लगने लगेंगी।
4-अगर आप चश्मा पहनती है तो अपनी हेयर स्टाइल पर भी ध्यान जरूर दें। चश्में के साथ कर्ली बाल व बांउसी स्टाइल काफी अच्छे लगते हैं और आपको एक अच्छा लुक देते है।

Updated : 15 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top