Home > Archived > अच्छा शगुन माना जाता है पैसों का गिरना

अच्छा शगुन माना जाता है पैसों का गिरना

अच्छा शगुन माना जाता है पैसों का गिरना
X


अक्सर जब हम कहीं जल्दी में बाहर निकल रहे होते है तो हमारे जेब से अचानक पैसे गिर जाते है लेकिन हमें यह पता नहीं होता की अचानक से उन पैसों का गिर जाना मात्र इत्तेफाक होता है या फिर इसके पीछे कोई और रहस्य होता है ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कई बार अचानक कपड़े पहनते समय व्यक्ति की जेब से पैसे गिर जाते हैं, पैसों का इस तरह गिरना अच्छा होता है या बुरा इसके बारे में ज्योतिषशास्त्र में बताया गया है। आइए आपको बताते हैं पैसों का गिरना अच्छा होता है या बुरा....

1.अगर आप किसी को पैसे दे रहे हैं या किसी से पैसे ले रहे हैं और आपके हाथ से पैसे गिर जाते हैं तो ये अच्छा शगुन माना जाता है। इससे व्यक्ति के धन में वृद्धि होती है।
2.अगर कपड़े बदलते समय जेब से पैसे गिर जाते हैं तो ये अच्छा शगुन माना जाता है।
3.यदि व्यक्ति किसी कार्य के लिए घर से निकल रहा है और उसके हाथ से पैसे नीचे गिर जाते हैं तो यह शगुन माना जाता हैं। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार ऐसे व्यक्ति को आने वाले समय में धन की प्राप्ति होती है।

Updated : 2 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top