Home > Archived > जिलाधिकारी ने जाना दिव्यांगों का हाल

जिलाधिकारी ने जाना दिव्यांगों का हाल

आगरा। शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर मलपुरा के कस्बा मिढाकुर में सोमवार को अचानक जिलाधिकरी गौरव दयाल पहुंच गए। वहां पर एक घंटे तक रहे। उन्होंने इस दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और मॉडल स्कूल के दिव्यांग बच्चों के पास गए। उन्होंने बच्चों के स्कूल में रसोईघर में बन रहे भोजन को भी देखा। बच्चों से उनके हाल भी जाने। उन्होंने कई सवाल किए वहां के अधिकारियों और स्टॉफ से लेकिन जवाब से संतुष्ट नहीं हुए।

विद्यालय के कई कक्षाओं की छतों पर जाले लटके थे, जिसे देख जिलाधिकारी भड़क उठे। जिसके बाद उन्होंने पास में ही स्थित मॉडल स्कूल में चल रहे मूकबधिर विद्यालय का भी निरीक्षण किया। अचानक जिलाधिकारी को देख स्टॉफ में हड़कंप मच गया। लगे हुए जालों के बारे में जब जिलाधिकारी ने कर्मचारियों से पूछा तो इस पर कर्मचारियों ने चुप्पी साध ली। कर्मचरियों को विद्यालय में सफाई कराने का आदेश दिया। शौचालयों में गंदगी को देखकर उन्होंने विद्यालय स्टॉफ को कड़ी हिदायत दी और शौचालय में बंद पड़ी पानी की टोटियों को तुरन्त बदलाने का आदेश दिया। इस पर बच्चों ने बताया कि उन्हे खाना ठीक ठीक मिल रहा है। जिलाधिकारी के कस्बे में आने की सूचना पर ग्रामीण भी अपनी समस्याओ को लेकर विद्यालय में पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। निरीक्षण में उनके साथ खण्ड शिक्षा अधिकरी दिनेश कुमार यादव उप खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Updated : 2 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top