Home > Archived > राहु के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए पहने गोमेद रत्न

राहु के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए पहने गोमेद रत्न

राहु के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए पहने गोमेद रत्न
X

अगर आप पर राहु के अशुभ प्रभाव है तो आपको ज्योतिषाचार्य की सलाह से गोमेद रत्न धारण करने की जरूरत है। क्योंकि गोमेद रत्न आपको राहु के अशुभ प्रभावो से बचता रहेगा। अगर किसी की कुंडली में राहु का दोष है तो यह चमत्कारी गोमेद रत्न राहु के शुभ प्रभाव को बढ़ाने में अधिक प्रभावशाली माना गया है। अगर राहु किसी जातक की कुंडली में अशुभ स्थान पर बैठा है तो निश्चित है की जातक शारीरिक और मानसिक रूप की बीमारियों से ग्रसित हो जाता है।

यदि गोमेद धारण किया जाए तो जातक हाल ही में बीमारियों से भी छुटकारा पाता है और साथ साथ जातक की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आता है। हालांकि गोमेद को धारण करने के लिए कुंडली ज्योतिषी को दिखाना चाहिए, यदि बिना सलाह से गोमेद रत्न को धारण किया तो उसका अशुभ प्रभाव भी जल्द शुरू हो जाता है।

गोमेद रत्न पति-पत्नी के बीच संबंधों में भी मधुरता बनाता है। और साथ साथ राहु की स्थिति को अनुकूल बनाता है| इसके अलावा आयुर्वेद में भी इसका विशेष महत्व बताया गया है। गोमेद की भस्म का सेवन करने से बुद्धि, बल में बढ़ोतरी होती है।

Updated : 4 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top