Home > Archived > प्रदेश में स्वच्छता पर तीसरे स्थान पर रहा नगर निगम झांसी

प्रदेश में स्वच्छता पर तीसरे स्थान पर रहा नगर निगम झांसी

नगर आयुक्त व महापौर का हुआ जोरदार स्वागत

झांसी। जिला जनकल्याण महासमिति के तत्वावधान में नगर आयुक्त अरुण प्रकाश व महापौर श्रीमती किरन वर्मा राजू बुकसेलर का अभिनंदन किया गया। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भारत सरकार की टीम ने महानगर में स्वच्छता को लेकर सर्वेक्षण किया।

यह सर्वेक्षण पूरे भारत के 400 से अधिक महानगरों से पूरे उ.प्र. में किया गया। जिसमें झांसी महानगर को प्रदेश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर चुना गया। इसके लिये नगर निगम की टीम के साथ-साथ महानगर के वे सभी जागरुक नागरिक बधाई के पात्र हैं जिन्होंने अपने महानगर को साफ सुथरा रखने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में जिला जन कल्याण महासमिति के केन्द्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने नगर, मुहल्ले व घर के परिसर को साफ सुथरा रखें। हमें स्वयं जागरुक होना होगा कि हम गंदगी न करें व कूड़ा करकट निर्धारित स्थान पर ही फेंके, यदि हमने अपनी आदतों में सुधार नहीं किया तो सफाई कर्मी कितनी भी सफाई कर लें लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इसके साथ-साथ हमें अन्य लोगों को भी टोकना चाहिए कि वे भी गंदगी न करें। सार्वजनिक स्थानों, पार्कों व मुख्य मार्गों पर तो इसका विशेष ध्यान रखना होगा।

कार्यक्रम में नगर आयुक्त अरुण प्रकाश व महापौर श्रीमती किरन वर्मा ने अपने-अपने संबोधन में कहा कि यह सम्मान की असली हकदार महानगर की आम जनता है जिसने स्वच्छता का पालन किया तभी हम सर्वेक्षण में सम्मानजन स्थान पा सके। अब हमें सभी को मिलकर स्वच्छता का पालन करना चाहिये ताकि आगामी सर्वेक्षण में हम प्रथम स्थान प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम का संचालन जिला जनकल्याण महासमिति के केन्द्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार तिवारी ने व आभार अपर नगर आयुक्त रोहन सिंह ने व्यक्त किया।

कार्यक्रम में मुख्य रुप से मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक रवि निरंजन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. राकेश बाबू गौतम, जेड एसओ महेशचंद्र वर्मा, राजू बुकसेलर, मुख्य नगर लेखा परीक्षक सतेन्द्र सिंह, आईटी आफीसर राकेश साहू एवं महासमिति सचिव सतेन्द्र कुमार तिवारी, माजिद अली, अनिल पाठक, सुरजीत सिंह खनूजा, रणधीर सिंह, रवि निरंजन, अजय शर्मा, धर्मेन्द्र कुशवाहा, सभासद कृष्णकांत सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Updated : 6 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top