Home > Archived > नीट 2017 : परीक्षा केंद्रों पर किए गए व्यापक सुरक्षा इंतजाम

नीट 2017 : परीक्षा केंद्रों पर किए गए व्यापक सुरक्षा इंतजाम

नीट 2017 : परीक्षा केंद्रों पर किए गए व्यापक सुरक्षा इंतजाम
X

सीबीएसई की ओर से रविवार को राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा नीट 2017 कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल की रोकथाम के लिए परीक्षा केंद्रों पर व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए। 25 साल से अधिक आयु के विद्यार्थी भी इस परीक्षा में बैठे ।

ब्लू टूथ से नकल की आशंका को देखते हुए परीक्षा केंद्राें के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। छात्राओं की चुन्नियां उतरवाई गईं। कानों में पहनी बालियां नाक की लौंग के साथ ही उनके गले में पड़े मन्नत के धागे तक उतरवा दिए गए।

परीक्षा केंद्रों पर छात्रों के जूते उतरवा लिए गए और नंगे पांव ही तपती जमीन पर इन छात्रों को परीक्षा हाल तक जाना पड़ा।

मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए देश के 103 शहरों में परीक्षा का आयोजन हुआ। इस परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों के परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने का सिलसिला सुबह 7.30 बजे से ही शुरू हो गया था।

Updated : 8 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top