Home > Archived > अमर शहीदों को कैंडिल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि

अमर शहीदों को कैंडिल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि

झांसी। बुन्देलखण्ड टीचर्स एसोसियेशन की ओर से पाकिस्तान द्वारा की गयी वीभत्स कार्यवाही तथा सुकमा हमले में शहीद हुये जवानों को श्रद्धांजलि देने हेतु कैंडिल मार्च निकाला गया। यह मार्च खण्डेराव गेट, एलबीएम विद्यालय से प्रारंभ होकर रानीलक्ष्मीबाई पार्क, जीवनशाह तिराहा होते हुये इलाईट चौराहे पर आकर समाप्त हुआ। इस मार्च में बुन्देलखण्ड के प्राइवेट शिक्षकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। शिक्षक अपने हाथों में तख्तियां लिये हुये थे इन पर अनेक पंक्तियां लिखी थी जैसे-सेना के जवानों की शहादत का जवाब दो, जो शहीद हुये है उनकी जरा याद करो कुर्बानी, अब तो फैसला लेना होगा दुश्मन को सबक सिखाना होगा, तारीफ और तमगे नहीं चाहिए, शीश के बदले शीश चाहिये, शहीदों को इंसाफ दिलाओ एक के बदले सौ सर लाओ आदि। सभी शिक्षक अपने हाथों में मोमबत्ती लेकर शांतिपूर्ण तरीके से मार्च में शामिल हुये।

इलाईट चौराहे पहुंचकर सभी ने चौक के चारों ओर मोमबत्ती लगाकर एक मिनट का मौन धारण किया और शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में राजेश कश्यप, अजय साहू, राहुल द्विवेदी, अजय शुक्ला, अतुल तिवारी, मुकेश रायकवार, नासिर खान, मोहसिन खान, आदित्य वर्मा, हृदेश शुक्ला, प्रभात शर्मा, नवीन मौर्या, नितिन साहू, धीरज नरवरिया, मुकेश कुशवाहा, लोकेन्द्र सेन आदि उपस्थित रहे। आभार मुकेश रायकवार व अनिल साहू ने व्यक्त किया।

Updated : 8 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top