Home > Archived > निकाय चुनाव की तैयारी में सदस्यता अभियान के साथ जुटें कांग्रेसी

निकाय चुनाव की तैयारी में सदस्यता अभियान के साथ जुटें कांग्रेसी

जिला व शहर कांग्रेस की बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष ने किया आव्हान

मथुरा। कांग्रेस कार्यकर्ता निकाय चुनाव की तैयारी के मद्देनजर सदस्यता अभियान में जुटकर जन समान्य तक पहुंच बनायें। जिला कांग्रेस कमेटी पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुये प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रदीप कंसल ने उक्त विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि कांग्रेसजन मिलकर आम जनता को कांग्रेस विचारधारा से प्रभावित करते हुऐ उनको कांग्रेस का सदस्य बनायें और अभी से निकाय चुनावो की तैयारियो मे सभी पदाधिकारी गण और कार्यकर्तागण लग जायें।

सभा की संयुक्त अध्यक्षता करते हुऐ सोहन सिंह सिसोदिया एवं आबिद हुसैन ने कहा कि कांग्रेस पदाधिकारी जन और कार्यकर्ता जन मिलकर कांग्रेस सदस्यता अभियान को सफल बनायें। कांग्रेस सदस्यता अभियान की अंतिम तिथि 15 मई 2017 और आने वाले नगर निकाय चुनावो के लिए भी कांग्रेस जन जोरदारी से तैयारी मे लग जायें। भाजपा के राज में अपराधो की संख्या दिन दूनी रात बड़ रही है जिससे आम जनता बहुत परेशान है। सभा का संचालन जिला महासचिव विनेश सऩवाल वाल्मीक ने किया।

सभा में सर्वश्री रणवीर सिंह, अब्दुल जब्बार, मलिक अरोड़ा, मास्टर प्रताप सिह, महेद्र प्रताप गौतम, भूरी सिह जायस, श्याम बिहारी पालीवाल, लता चौहान, तौफिक अहमद, उमेश भारद्वाज, डा0 देवेन्द्र यादव, राजकुमार तिवारी, आरके मसीह, संजय शर्मा, खगुल भारद्वाज, महेश महावर, एमएम शर्मा, कुशकुमार सिह चौधरी, बृजकिशोर गोस्वामी, शालू अग्रवाल, मोहन सिंह, डा0 आशुतोष भारद्वाज, प्रकाश शर्मा, चंद्र मोहन जायसवाल, आशीष चतुर्वेदी, विषणु राजपूत, कीरती कौशिक, शिखा चौधरी, अनिल चतुर्वेदी, प्रवीड ठाकुर, महेश, प्रखर चतुर्वेदी प्रधान, निसात अहमद, राजू फारुखी, शहजाद बेग, आशीष चतुर्वेदी, राहुल अरोडा, मुकेश धनगर, अशोक सैनी, धर्मेद ठाकुर, रामलाल वाष्र्णेय, श्याम लाल शर्मा, दिनेश बिंदल, उमेश शर्मा, ठाकुर बिहारी लाल, दीपक वर्मा सभासद, राजरानी निमेष सभासद, नीलम कुलश्रेष्ठ, सिम्मी बेगम, डा0 सीएल शर्मा, सलमान, योगेदर चतुर्वेदी, अर्जुन यादव, राकेश यादव, हरीश सारस्वत, दिनेश मौर्य, जगवीर सिंह, नीरज वाल्मीकि, रीतेश सनवाल, गणेश राज, पंडित देवकीनंदन गौड, डा0 गिर्राज प्रसाद, तौमर कृष्णा शर्मा राजू गोला आदि सहित बहुत संख्या में अन्य सममानित कांग्रेस जन भी मौजूद थे।


बैठक में हंगामा भी हुआ
डैमेज कंट्रोल को जिला कार्यालय पर बुलाई गई कांग्रेस की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद विधायक प्रदीप माथुर के विरूद्ध विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं। हार पर मंथन के दौरान पदाधिकारियों ने टिकट बंटवारे में भेदभाव व सही प्रत्याशी का चयन न करने का आरोप लगाने शुरू कर दिए। जिसे देख अन्य कांग्रेसी बिफर उठे। फिर क्या था, एक के बाद एक आरोपों के दौर शुरू हो गए। कांग्रेसियों ने प्रदीप माथुर पर ही हार का ठीकरा फोड़ा। एक पदाधिकारी ने तो यहां तक कह डाला कि जिले में पार्टी को खत्म करने का श्रेय माथुरजी को ही जाता है।

Updated : 8 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top