Home > Archived > यह मंदिर प्रसिद्द है चमत्कार के लिए

यह मंदिर प्रसिद्द है चमत्कार के लिए

यह मंदिर प्रसिद्द है चमत्कार के लिए
X

इन्टरनेट डेस्क। भारत में कई मंदिर चमत्कार के लिए प्रसिद्ध है। ऐसे प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शनों के लिए भक्तों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है।

ऐसा ही एक प्रसिद्ध चमत्कारी मंदिर रायपुर के गरियाबंद जिले में है। जिसको लोग निरई माता के मंदिर के नाम से जानते है। यह मंदिर अपने बेमिसाल खूबियों की वजह से काफी लोकप्रिय है।

यह मंदिर साल में केवल 5 घण्टें के लिए खुलता है। जैसे ही मंदिर के दरवाजे खोले जाते है वैसे ही लोग देवी को खुश करने के लिए बकरों की बली देना शुरू कर देते हैं। लोगों में यह धारणा है कि ऐसा करने से देवी उनकी हर इच्छा व मनोकामनाये पूरी करेगी।

निरई माता का यह प्रसिद्ध मंदिर छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से 12 कि.मी. दूर एक पहाड़ी पर बना है। इस मंदिर में सिर्फ पुरूषों को ही प्रवेश करने की अनुमति होती है।
यह मंदिर बकरे की बलि प्रथा के कारण ही ज्यादा विख्यात है, जो यहां के लोगों की आस्था का केन्द्र बना हुआ है।

Updated : 9 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top