Home > Archived > करुणा सरावगी ने सांस्कृतिक आयोजन से दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश

करुणा सरावगी ने सांस्कृतिक आयोजन से दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश

झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई जूनियर हाईस्कूल बालिका इंटर कालेज में गहोई जाग्रति महिला क्लब की संयोजिका श्रीमती करुणा सरावगी द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ प्रकल्प के अंतर्गत किया।

विद्यालय की छात्राओं के लिये पोस्टर, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रुप में श्रीमती कल्पना खर्द व श्रीमती संगीता गुप्ता रही। प्रतियोगिता में दीपिका कुशवाहा प्रथम, कु.रिया एरचिया द्वितीय, कु.मानसी मंडारिया तृतीय स्थान पर रही। साथ ही फिरदौस बानो व कु. राधा राजपूत को सात्वना पुरस्कार व कु. उन्नति मिश्रा को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कु. वर्णिका नाहर व कु. वंशिका गुप्ता द्वारा मनोहर नृत्य की प्रस्तुति की गई। श्रीमती आराधना गुप्ता द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया।

श्रीमती पुष्पा गुप्ता एण्ड टीम द्वारा एक बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर एक नाट्य रुपान्तरण प्रस्तुत किया गया जिस पर सभी भाव विभोर हो गये एवं सभी को झझकोर कर बेटी का महत्व प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर किरन वर्मा मुख्य अतिथि व महिला थानाध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह व डा. प्रीति कनकने विशिष्ट अतिथि के साथ विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुश्री ऊषा बुधौलिया द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। जाग्रति क्लब की सदस्यों ने कार्यक्रम में आये अतिथियों को स्वागत पुष्प गुच्छ बुके माला पहनाकर किया। स्वागत के क्रम में श्रीमती स्वप्निल मोदी, विष्णुप्रिया गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में श्रीमती करुणा सरावगी ने अतिथि परिचय के साथ कार्यक्रम में विजयी छात्राओं को सम्मानित किया। आराधना गुप्ता, अंजू सेठ, वंदना गुप्ता, पुष्पा गुप्ता ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। श्रीमती रजनी गेड़ा, अर्चना गुप्ता, शालिनी सिजरिया, प्रीति गुप्ता, लिपि बरसैया द्वारा कार्यक्रम में छात्राओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम में जाग्रति क्लब की सदस्यायें और अंजू सेठ, शालिनी सिजरिया, स्वप्रिल मोदी, संगीता गुप्ता, विष्णुप्रिया, रश्मि गुप्ता, रचना कुदरया आदि उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में श्रीमती पुष्पा गुप्ता ने आभार व्यक्त किया तथा संचालन श्रीमती करुणा सरावगी ने किया। संस्था की सभी सदस्याओं ने इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अरविंद ओझा को शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया। सभी ने एक स्तर से सफल कार्यक्रमों की सराहना की।

Updated : 9 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top