Home > Archived > जानें घर में मोर पंख रखने के फायदे...

जानें घर में मोर पंख रखने के फायदे...

जानें घर में मोर पंख रखने के फायदे...
X

जो व्यक्ति सदैव अपने पास मोर पंख रखता है उस पर कोई अमंगल नहीं मंडराता।घर में मोर पंख को रखने से शुभता का संचार होता है तथा सुख-समृद्धि और लक्ष्मी कृपा प्राप्त होती है।
-मनचाहा पैसा कमाने के बाद भी अगर पैसा नहीं टिकता तो घर में मोर पंख लगाएं।
-घर के वातावरण में मौजूद नकारात्मक शक्तियां नष्ट होती हैं और सकारात्मक शक्तियां सक्रिय होती हैं।
-मोर पंख से बने पंखे को घर के अंदर ऊपर से नीचे फहराने से घर की आसपास की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है।
-मोर पंख को सिर पर धारण करने से विद्या लाभ प्राप्त होता है।
-सांप मोर पंख से भय खाते हैं क्योंकि मोर का प्रिय आहार है सांप। अत: सांप -उस स्थान में नहीं जाते जहां उन्हें मोर या मोर पंख दिखाई देते हैं।
-घर के दक्षिण-पूर्व में मोर पंख लगाने से बरकत में बढ़ौतरी होती है व अकस्मात दुख नहीं आते।
-अपने बच्चे को सुपर इंटैलिजेंट बनाने के लिए श्री कृष्ण को मोर पंख चढ़ाकर बच्चे के स्टडी टेबल पर स्थापित करें।

Updated : 12 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top