Home > Archived > महिला क्रिकेट में आएगी क्रांति

महिला क्रिकेट में आएगी क्रांति

महिला क्रिकेट में आएगी क्रांति
X

मुंबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का मानना है कि इंग्लैंड में विश्वकप जीतने से भारत में महिला क्रिकेट में एक नई क्रांति आ जाएगी। मिताली ने कहा कि हम विश्वकप जीतना चाहते हैं क्योंकि इससे भारतीय महिला क्रिकेट में एक नई क्रांति आएगी और युवा लड़कियां इस खेल में आगे आने के लिए प्रेरित होंगी। महिला विश्वकप के 11वें संस्करण का आयोजन 24 जून से इंग्लैंड में हो रहा है जिसका फाइनल 23 जुलाई को लार्ड्स में होगा।

मिताली जब 23 साल की उम्र में 2005 में हुए विश्वकप में भारत की कप्तान बनी थी तो उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाया था जो उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 12 वर्ष और तीन विश्वकप (2005, 2009 और 2013) बाद मिताली फिर भारतीय टीम की कप्तान है और इस दौरान उन्होंने अपने करियर में कई कीर्तिमान स्थापित किये। 34 वर्षीय मिताली 177 मैचों में पांच शतकों और 46 अर्धशतकों की मदद से 5781 रन बना चुकी हैं। उनके रिकॉर्ड किसी भी पुरुष खिलाड़ी को शमिंर्दा कर सकते हैं।

Updated : 12 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top