Home > Archived > पनामा पेपर मामले में जांच एजेंसी के समक्ष पेश होंगे नवाज शरीफ

पनामा पेपर मामले में जांच एजेंसी के समक्ष पेश होंगे नवाज शरीफ

पनामा पेपर मामले में जांच एजेंसी के समक्ष पेश होंगे नवाज शरीफ
X

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पनामा पेपर मामले की जांच कर रही संयुक्त जांच टीम (जेआईटी) के समक्ष 15 जून को पेश हो सकते हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शरीफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही किसी टीम के समक्ष पेश होने वाले पहले सेवारत प्रधानमंत्री होंगे।

रिपोर्ट के अनुसार जेआईटी ने आठ जून को प्रधानमंत्री को एक समन जारी किया था जिसमें उन्हें मामले से जुड़े सारे दस्तावेजों के साथ 15 जून को सुबह 11 बजे जांच दल के सामने पेश होने के लिए कहा था।

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि इस मामले में वित्त मंत्री इशाक डार से भी पूछताछ हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने लंदन में शरीफ के परिवार के स्वामित्व वाली संपत्तियों के लिए इस्तेमाल में लाए गए धन से जुड़े तथ्यों की जांच के लिए 20 अप्रैल को जेआईटी का गठन किया था।

जेआईटी ने अनुचित कारोबारी सौदों को लेकर पिछले महीने नवाज के बेटों हुसैन शरीफ और हसन शरीफ से भी पूछताछ की थी।

Updated : 12 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top